Advertisment

Akshay Kumar-Tiger Shroff: सालों का इंतजार हुआ खत्म, ‘बड़े मियां छोटे मियां' फिल्म की शूटिंग शुरू, साथ आएंगे अक्षय-टाइगर

Akshay Kumar-Tiger Shroff: सालों का इंतजार हुआ खत्म, ‘बड़े मियां छोटे मियां' फिल्म की शूटिंग शुरू, साथ आएंगे अक्षय-टाइगर Akshay Kumar-Tiger Shroff: Waiting for years is over, shooting of the film 'Bade Miyan Chote Miyan' begins, Akshay-Tiger will come together

author-image
Bansal News
Akshay Kumar-Tiger Shroff: सालों का इंतजार हुआ खत्म, ‘बड़े मियां छोटे मियां' फिल्म की शूटिंग शुरू, साथ आएंगे अक्षय-टाइगर

Akshay Kumar-Tiger Shroff: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ‘बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग शुरू हो गई है। जब से इस फिल्म की घोषणा की गई थी, तभी से प्रशंसक इस फिल्म से जुड़े अपडेट के बारे में जानने के लिए उत्सुक थे । फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी खुद इसके निर्देशक अली अब्बास जफर ने दी है।

Advertisment

अली ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म के क्लैप बोर्ड की तस्वीर शेयर की है । अली ने इस फोटो के कैप्शन में हार्ट और कैमरे का इमोजी भी बनाया है। इसके साथ ही बगल में 786 लिखा हुआ नजर आ रहा है।

बता दें कि यह पहला मौका होगा जब दो सुपरस्टार अभिनेता अक्षय कुमार और स्टंटमैन टाइगर श्रॉफ एक साथ फिल्म में दिखाई देंगे। इसके अलावा फिल्म में निगेटिव रोल में साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे। हालांकि फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां' में एक्ट्रेस कौन रहने वाली है इसका खुलासा मेकर्स ने नहीं किया है। माना जा रहा है कि ये फिल्म इस साल के आखिरी में रिलीज हो सकती है।

Advertisment

बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के लिए पिछला साल काफी बुरा गुजरा था। 2022 में उनकी जिनती भी फिल्में रिलीज हुईं वह बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रहीं। हालांकि वह फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से दर्शकों का प्यार वापस पाने की भरपूर कोशिश करेंगे और उम्मीद है वह सफल भी होंगे।

Bade Miyan Chote Miyan bade miyan bade miyan chhote miyan songs bade miyan chote miyan akshay kumar tiger shroff bade miyan chote miyan full movie bade miyan chote miyan hindi movie bade miyan chote miyan movie bade miyan chote miyan song bade miyan chote miyan songs bade miyan chote miyan trailer bade miyan to bade miyan chote miyan subhanallah chote miyan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें