Advertisment

Wahab Riaz Punjab Sports Minister: क्रिकेटर से अब पंजाब के मिनिस्टर बने वहाब रियाज ! कैसे मैटेंन करेंगे अपना खेल करियर

पाकिस्तानी क्रिकेटर वहाब रियाज को बड़ी जिम्मेदारी मिली है जहां पर वे अब खेल मंत्री का पदभार संभालेगे। जिसका आदेश हाल ही में जारी हुआ है

author-image
Bansal News
Wahab Riaz Punjab Sports Minister: क्रिकेटर से अब पंजाब के मिनिस्टर बने वहाब रियाज ! कैसे मैटेंन करेंगे अपना खेल करियर

Wahab Riaz Punjab Sports Minister: इस वक्त की बड़ी खबर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से सामने आ रही है जहां पर पाकिस्तानी क्रिकेटर वहाब रियाज को बड़ी जिम्मेदारी मिली है जहां पर वे अब खेल मंत्री का पदभार संभालेगे। जिसका आदेश हाल ही में जारी हुआ है तो वहीं पर वर्तमान में खिलाड़ी ग्लादेश प्रीमियर लीग खेल रहे हैं. इस वजह से अभी शपथ नहीं लेंगे।

Advertisment

पाकिस्तान आते लेगें शपथ

खबरों की मानें तो, पाकिस्तान आते ही वहाब रियाज खेल मंत्री पद की शपथ लेंगे। कुछ दिन पहले वहाब रियाज ने कहा था कि लैपटॉप के चीफ सेलेक्टर वसीम ने खराब सेलेक्शन किया. उनके पास चयन नहीं करने का औचित्य ही नहीं था. उन्होंने आगे कहा कि इमाद वसीम, शोएब मलिक और सरफराज अहमद जैसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया है।

Image

जानें कैसा है अब तक का खेल करियर

यहां पर आपको बताते चलें कि, गौरतलब है कि वहाब ने 2019 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वहीं 2020 से उन्हें वनडे और टी20 इंटरनेशनल खेलने का मौका भी नहीं मिला है. वहाब ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान टेस्ट में उनके नाम 83, वनडे में 120 और टी20 इंटरनेशनल में 34 विकेट हैं।वहाब रियाज ने हाल ही में टी20 क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल की थी. वह कुछ दिन पहले ही टी20 फॉर्मेट में 400 विकेट लेने वाले दुनिया के छठे गेंदबाज बने थे।

Chief Minister sports Pakistan sports minister cricket news Punjab lahore punjab chief minister of punjab CM Punjab murtaza wahab ppp murtaza wahab southern punjab wahab riaz wahab riaz batting wahab riaz best bowling wahab riaz bowling wahab riaz in punjab govt wahab riaz interview wahab riaz media talk wahab riaz minister wahab riaz ministry wahab riaz news Wahab Riaz Sports Minister wahab riaz vs watson wahab riaz wickets wahab riaz wife wahab riaz world cup 2019
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें