Parag Desai Passes Away: वाघ बकरी चाय कंपनी के मालिक पराग देसाई का निधन हो गया है। वे 49 साल के थे। उनकी मौत का कारण ब्रेन हेमरेज बताया जा रहा है। वह कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे। उनका इलाज चल रहा था।
कुत्ते के हमले से जमीन पर गिरे
रिपोर्ट के मुताबिक, पराग देसाई पिछले सप्ताह (15 अक्टूबर ) को सुबह सैर के लिए गए थे, अचानक कुत्तों ने उनपर हमला कर दिया, कुत्तों से बचने की कोशिश में वे जमीन पर गिर गए। परिवार को जानकारी मिलने पर उन्हें इलाज के लिए पास के शैल्बी अस्पताल ले जाया गया। एक दिन की निगरानी के बाद उन्हें सर्जरी के लिए ज़ाइडस अस्पताल में भेज दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन हेमरेज की शिकायत बताई।
कंपनी का टर्नओवर 2000 करोड़
सात दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद 22 अक्टूबर को देसाई का अहमदाबाद के निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज सुबह 9 बजे थलतेज श्मशान में किया गया। पराग देसाई वाघ बकरी चाय समूह के प्रबंध निदेशक रमेश देसाई के बेटे थे। 30 से अधिक वर्षों की उद्यमिता के साथ, देसाई ने कंपनी की entrepreneurship, company’s sales, marketing and export departments संभाल रखा था। कंपनी का टर्नओवर 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
ये भी पढ़ें:
Delhi News: फुटओवर ब्रिज से टकराई ट्रक, ओवर ब्रिज का हिस्सा गिरा, बाल-बाल बची लोगों की जान
Delhi Air Quality: दिवाली से पहले खराब हुई दिल्ली की हवा, सांस लेने में लोगों को दिक्कत