Vu VIBE QLED TV Launch In India: भारतीय मार्केट में Vu ने अपना नया शानदार और दमदार Smart TV को लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने इस Smart TV को चार स्क्रीन साइज- 43-inch, 50-inch, 55-inch और 65-inch में सभी ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है।
इस Vu VIBE QLED TV में आपको इंटीग्रेटेड साउंडबार मिलने वाला है। कंपनी ने बताया है कि इसकी वजह से यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिलने वाला है।
इस टीवी को Vu डिजाइन सेंटर में डेवलप किया गया है। इसमें इन-बिल्ट साउंडबार मिलता है, जो TV ऐप्लिफायर सर्किट से सीधे जुड़ा हुआ है।
भारत में Vu ने लॉन्च किया शानदार Smart TV: दमदार साउंड क्वालिटी के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स, जानें क्या है इसकी कीमत#SmartTV #VUVIBEQLED #SmartTV #IntegratedSoundbar #VuTelevisions #NewLaunch
पूरी खबर पढ़े: https://t.co/asQI13QUY3 pic.twitter.com/AonErtlc4t
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 1, 2024
Smart TV की खास स्पेसिफिकेशन्स
Vu Vibe QLED TV में 4K QLED IPS पैनल है जिसमें 400 निट्स ब्राइटनेस और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ HDR10+ सपोर्ट मिलता है।
यह बेज़ल-लेस डिज़ाइन के साथ आता है और इसे चार डिस्प्ले साइज़ में पेश किया गया है। इसे अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है।
Vu Vibe QLED TV 88-वाट साउंडबार के साथ आता है और दावा किया जाता है कि यह डिस्टॉर्शन-फ्री इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस देता है।
इसमें पाँच अलग-अलग साउंड मोड दिए गए हैं- साउंड ओनली, सिनेमा, नाइट, डॉल्बी ऑडियो और प्योर सराउंड।
डेडिकेटेड साउंड-ओनली मोड टीवी को स्क्रीन बंद होने पर भी म्यूज़िक चलाने की अनुमति देता है।
यूजर्स अपने Spotify या YouTube अकाउंट के ज़रिए सीधे Vu Vibe QLED TV पर म्यूजिक चला सकते हैं।
वे ब्लूटूथ या USB कनेक्शन दोनों का उपयोग करके कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को टीवी से जोड़ सकते हैं। यह डुअल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी का फीचर भी देता है।
क्या है Vu Vibe QLED TV की प्राइज
भारत में Vu Vibe QLED TV के 43 इंच वाले मॉडल की कीमत 30,999 रुपए से शुरू होती है, जबकि 50 इंच और 55 इंच वाले मॉडल की कीमत 35,999 रुपए और 41,999 रुपए है।
वहीं, सबसे बड़े 65 इंच वाले मॉडल की कीमत 58,999 रुपए है। इस Vu के नए स्मार्ट टीवी को आप देश भर में चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
इसी के साथ आप 9 अगस्त से आर्कषक ऑफर्स के साथ अमेज़न से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें- अपनी छत पर ऐसे लगवाएं BSNL टावर: बैठे-बिठाए होगी हर महीने 20 से 25 हजार की मोटी कमाई, जानें टावर लगवाने की पूरी डिटेल