/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Vrindavan-route-diversion-dhirendra-shastri-vrindavan-sanjay-dutt-rajpal-yadav-banke-bihari-hindi-news-zxc-.webp)
हाइलाइट्स
- धीरेंद्र शास्त्री 16 नवंबर को वृंदावन पहुंचेंगे
- संजय दत्त और राजपाल यादव संग चढ़ाएंगे ध्वजा
- वृंदावन में ट्रैफिक डायवर्जन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Vrindavan Route Diversion: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री अब अपनी सनातन जोड़ो पदयात्रा के साथ वृंदावन पहुंचने वाले हैं। इस यात्रा का उद्देश्य भारत के लोगों में जातिवाद की जगह राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत करना है। दिल्ली से शुरू हुई यह यात्रा अब ब्रजभूमि की ओर अग्रसर है, जहां बाबा धीरेंद्र शास्त्री के साथ फिल्म जगत के दो मशहूर अभिनेता संजय दत्त और राजपाल यादव भी मौजूद रहेंगे।
बांकेबिहारी मंदिर में ध्वजा अर्पण करेंगे धीरेंद्र शास्त्री
16 नवंबर को वृंदावन पहुंचने पर धीरेंद्र शास्त्री अभिनेता संजय दत्त और राजपाल यादव के साथ श्री बांकेबिहारी मंदिर में भगवान को ध्वजा अर्पित करेंगे। इस अवसर पर अयोध्या, चित्रकूट, दिल्ली और ब्रज के कई प्रसिद्ध संत-महात्मा भी उनके साथ रहेंगे।
बाबा धीरेंद्र शास्त्री की यह यात्रा सनातन जोड़ो अभियान के तहत आयोजित की गई है, जो समाज में एकता और आध्यात्मिकता का संदेश फैलाने का कार्य कर रही है।
ब्रज में संतों और भक्तों का विशाल जमावड़ा
जैसे ही बाबा बागेश्वर धाम सरकार की यात्रा ब्रज में प्रवेश करेगी, हजारों की संख्या में श्रद्धालु और संत उनका स्वागत करेंगे। वृंदावन के प्रसिद्ध संत आचार्य मृदुलकांत शास्त्री ने कहा कि “यह यात्रा ऐसी अलख जगाएगी जिसे बुझाना असंभव होगा। बाबा धीरेंद्र शास्त्री के प्रयास सनातन धर्म के लिए प्रेरणादायक हैं और ब्रज के संत सदैव उनके साथ खड़े हैं।”
ब्रज में इस यात्रा का स्वागत भव्य स्तर पर किया जाएगा। श्रद्धालु बांकेबिहारी जी के दर्शन और बाबा धीरेंद्र शास्त्री के आशीर्वाद के लिए उमड़ने वाले हैं।
वृंदावन में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, प्रशासन ने कसी कमर
वृंदावन ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर प्रशासन ने विशेष योजना तैयार की है। रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने केवल 500 लोगों को ही अंदर आने की अनुमति दी है। बाकी भक्तों को बाहर से ही यात्रा में शामिल संतों और कलाकारों के दर्शन करने की व्यवस्था की गई है।
एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था (Traffic Diversion) और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कई थानों की फोर्स तैनात की जाएगी। हाईवे से लेकर वृंदावन मार्ग तक डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे और भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बाबा रामदेव के आने की भी संभावना
सूत्रों के अनुसार, योगगुरु बाबा रामदेव भी इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं, हालांकि उनकी उपस्थिति की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। अगर बाबा रामदेव भी शामिल होते हैं तो यह यात्रा और भी ऐतिहासिक बन जाएगी।
यूपी में फ्री राशन वितरण की आ गई डेट: 25 नवंबर तक मिलेगा गेहूं और चावल, जानिए कितनी मात्रा में मिलेगा राशन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/up-free-ration-distribution-november-2025-dates-wheat-rice-details-hindi-news-zxc.webp)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें