Vrindavan Banke Bihari Temple Entry Rules: वृंदावन वन के प्रसिद्द बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से मंदिर प्रबंधन के अहम् निवेदन किया है। प्रबंधन ने आग्रह किया है कि श्रद्धालु मर्यादित और सभ्य कपड़े पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करें।
इस सन्देश को स्पष्ट करने के लिए प्रवेश मार्गों पर बैनर भी लगाए गए हैं, जिनमें पुरुष और महिलाओं दोनों से अनुरोध किया गया है कि छोटे कपड़े पहनकर मंदिर में न आएं।
बैनर लगाकर प्रबंधन ने की अपील
श्री ठाकुर बांके बिहारी जी मंदिर प्रबंधन द्वारा गेट नंबर-3 की ओर जाने वाले मार्ग पर एक बैनर लगाया गया है। जिसमें श्रद्धालुओं से एक विशेष अपील की गई है। बैनर में लिखा है कि यह स्थान एक पवित्र धार्मिक स्थल है, न कि कोई पर्यटन स्थल।
इसलिए सभी महिला और पुरूषों से अनुरोध है कि मंदिर में आने पर मर्यादित और शालीन वस्त्र पहनें। मंदिर में छोटे कपड़े, हॉफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाईट सूट, फटी-पुरानी जींस, चमड़े कि बेल्ट या अन्य अमर्यादित वस्त्र पहनकर न आएं।
इस नियम का पालन करना हर श्रद्धालु कि जिम्मेदारी है और मंदिर प्रबंधन सभी से इसमें सहयोग की अपेक्षा करता है।
ये भी पढ़ें: संभल में ASI टीम का दौरा आज: 46 साल पुराने मंदिर की होगी जांच, कार्बन डेटिंग के लिए मुरादाबाद पहुंची टीम
कीर्तन में मर्यादित वस्त्र
ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन के लिए हर साल देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु वृंदावन हैं। यहां आने वाले भक्त परिक्रमा करते हैं। कीर्तन में भाग लेते हैं और ठाकुर जी के दर्शन का आनंद लेते हैं। अब मंदिर में प्रवेश करने से पहले प्रशासन की नई अपील पर ध्यान देना जरुरी है।
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर बैनर लगाकर आग्रह किया है कि शॉर्ट स्कर्ट, हॉफ पैंट, बरमूडा, फटी-पुरानी जींस या चमड़े की बेल्ट पहनकर मंदिर में प्रवेश न करें।
भीड़ भी होगी नियंत्रित
मंदिर प्रशासन का कहना है कि इस अपील से न केवल मंदिर कि पवित्रता बनाए रखने में सहायता मिलेगी, बल्कि श्रद्धालुओं कि भीड़ को नियंत्रित करना भी संभव होगा। मंदिर के प्रबंधक मुनिश कुमार ने कहा कि श्रद्धालु यहां धार्मिक की भीड़ को नियंत्रित करना भी संभव होगा।
मंदिर के प्रबंधक मुनिश कुमार ने कहा कि मर्यादा का सम्मान करते हुए उचित वेशभूषा में मंदिर पधारें।
ये भी पढ़ें: Breaking News: RSS प्रमुख Mohan Bhagwat ने मंदिर-मस्जिद के नए विवादों पर चिंता जताई, कही ये बात….