नई दिल्ली। नवरात्रि में यदि आप भी ट्रेन Vrat Thali In Navratri 2022 से सफर करने जा रहे हैं तो ये आपके काम की indian railway खबर है। जी हां रेलवे irctc ने भी नवरात्रि को लेकर विशेष तैयारी कर railway news ली है। अगर आप नवरात्रि में व्रत khabar kaam ki रखते हैं तो आपको खाने को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नही है। क्योंकि रेलवे में सफर के दौरान आप एक नंबर डायल करके तुरंत खाना मंगवा सकते हैं। रेलवे ने इसके लिए जो मैन्यू तैयार किया है। उसे व्रत के फलाहारी आइटम होंगे। जिसे व्रत थाली का नाम दिया गया है।
रेलवे की ये सुविधा देश के 400 स्टेशनों पर दी जाएगी। इसके लिए आपको बस एक ही नंबर पर कॉल करना होगा।
इस तरह कर सकते हैं आर्डर – kaise karen vrat thali order
आईआरसीटीसी ने नवरात्रि में परोसे जाने वाली इस थाली को नवरात्रि की थाली नाम दिया है। अगर आप भी इसे ऑर्डर करना चाहें तो इसके लिए आपको 1323 पर कॉल करके बुकिंग करनी होगी। जिसके थोड़ी देर बाद आपकी सीट पर एक साफ फास्टिंग प्लेट पहुंचा दी जाएगी। आपको बता दें इस तरह की व्यवस्था पिछले साल भी लागू की गई थी।
आईआरसीटीसी के पीआरओ द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार नवरात्रि में व्रत के दौरान कई यात्रियों को खाने.पीने की चिंता सताने लगती है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस साल भी फास्ट स्पेशल थाली की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है। यह व्यवस्था आगे भी मांग के अनुसार जारी रखी जा सकती है। हालांकि यह पहली बार नहीं है कि रेलवे ने व्रत थाली यात्रियों को परोसी है। पिछले सालों से यह सिलसिला शुरू हुआ है। रेलवे को उम्मीद है कि कोरोना काल के बाद इस बार नवरात्र का उत्साह अधिक रहेगा और उनकी व्रत थाली भी भारी डिमांड में रहेगी।
ये रहेगा मैन्यू – vrat thali menu
99 रुपए: फल, एक प्रकार का अनाज पकोडी, दही
99 रुपए: 2 पराठे, आलू की सब्जी, साबूदाना का हलवा
199 रुपए: 4 पराठे, 3 सब्जियां, साबूदाना खिचड़ी
250 रुपएः पनीर पराठा, व्रत मसाला, सिंघाड़ा और आलू पराठा