Advertisment

UP 5th phase election: यूपी में पांचवे चरण का मतदान शुरू, इन सीटों पर डाले जा रहे वोट

UP 5th phase election: यूपी में पांचवे चरण का मतदान शुरू, इन सीटों पर डाले जा रहे वोट voting-for-the-fifth-phase-begins-in-up-votes-are-being-cast-in-these-seats

author-image
Bansal Desk
UP 5th phase election update : पांचवे चरण का मतदान जारी, इतने प्रतिशत हुई वोटिंग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण का मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।  जानकारी के मुताबिक पांचवें चरण के चुनाव में कुल 61 विधानसभा क्षेत्रों में 693 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 90 महिला उम्मीदवार हैं।

Advertisment

इन सीटों पर डाले जा रहे वोट

इस चरण में सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले में मतदान होना है।

केशव प्रसाद मौर्य इस सीट से मैदान में

पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने गृह जिले कौशांबी के सिराथू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं। जिनके मुकाबले समाजवादी पार्टी ने अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा है। पल्लवी पटेल की बहन और केंद्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल मौर्य के पक्ष में चुनाव प्रचार कर चुकी हैं। वहीं शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और सपा सांसद व जानीमानी अभिनेत्री जया बच्चन भी पल्लवी पटेल का प्रचार करने सिराथू पहुंची थीं।

election Assembly Election 2022 election 2022 up assembly election 2022 UP Election Up election 2022 up elections 2022 Assembly election UP Elections up election live 4th phase election 2022 elections 5th phase of elections in up 5th phase of elections in up news fifth phase of elections in up news up 5th phase election up election 5th phase up election fifth phase up elections 5th phase up polls phase 5 vip faces in 5th phase election in up
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें