CG Lok Sabha Election Live Update: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। दूसरे चरण में प्रदेश की तीन सीट राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर को शामिल है। बता दें कि दूसरे चरण में 41 प्रत्याशी चुनावी मैदान हैं। जिनके भाग्य का फैसला आज 52,84,938 मतदाता करेंगे।
मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए मतदाताओं (CG Lok Sabha Election) की लंबी कतारें लगी हुई हैं। बता दें कि राजनांदगांव से 15 प्रत्याशियों में से 13 पुरुष, दो महिला, महासमुंद में 17 प्रत्याशियों में से 16 पुरुष और एक महिला और कांकेर से नौ प्रत्याशियों में सभी पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ में मतदान (CG Lok Sabha Election) की प्रक्रिया पर दिल्ली से निर्वाचन आयोग द्वारा नजर रखी जा रही है। रायपुर से भी निर्वाचन दल सक्रिय है। वेब कास्टिंग (ऑनलाइन) से मतदान केंद्रों की निगरानी की जा रही है। गलती दिखने पर तुरंत संबंधित नोडल को एक्शन लेने के निर्देश निगरानी दल देगा। बता दें कि तीन लोकसभा सीटों (CG Lok Sabha Election) के लिए मतदान शांतिपूर्ण कराने के लिए 2 लाख 22 हजार जवान सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहे हैं।
बता दें कि प्रदेश के नागरिक जो अपने प्रदेश की लोकसभा सीटों (CG Lok Sabha Election) पर हो रहे मतदान का प्रतिशत और अपडेट स्टेटस वोटर टर्न आउट मोबाइल ऐप के माध्यम से भी जान सकते हैं। यह सुविधा निर्वाचन आयोग के द्वारा दी गई है।
6:12 PM
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए मतदान खत्म
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में शाम 6 बजे मतदान खत्म हो गया है. ससे पहले राजनांदगांव का मोहला-मानपुर, कांकेर लोकसभा का भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल और महासमुंद लोकसभा के बिंद्रानवागढ़ के 9 बूथों पर दोपहर 3 बजे मतदान खत्म हो गया था.
5:50 PM
छत्तीसगढ़ में शाम 5 बजे तक 72.13% मतदान
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में शाम 6 बजे मतदान खत्म हो जाएगा. इससे पहले राजनांदगांव का मोहला-मानपुर, कांकेर लोकसभा का भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल और महासमुंद लोकसभा के बिंद्रानवागढ़ के 9 बूथों पर दोपहर 3 बजे मतदान खत्म हो गया. शाम 5 बजे तक तीनों सीटों पर 72.13% मतदान हुआ है.
छत्तीसगढ़ में 3 बजे तक 63.92% मतदान
कांकेर 67.50%
महासमुंद 63.30%
राजनांदगांव 61.34%
15.15 PM
कवर्धा के आदिवासी इलाकों में लंबी कतार
कवर्धा के आदिवासी इलाकों में मतदाताओं का उत्सह देखते ही बन रहा है। मतदान केंद्रों के बाहर अपनी बारी का इंतजार कर रहे मतदाता बाहर खड़े और बैठे हुए हैं। वहीं लगातार वोटिंग करने के लिए भी पहुंच रहे हैं।
15.00 PM
कांकेर की चार विधानसभा में वोटिंग खत्म
कांकेर लोकसभा सीट मतदान की प्रक्रिया जारी है। जहां क्षेत्र की 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। इस दौरान कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ और केशकाल में मतदान खत्म हो गया है। जहां दोपहर 1 बजे तक 64 फीसदी मतदान हुआ है। बाकी 4 विधानसभा में शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। बता दें कि नगरी-सिहावा, डौंडीलोहारा, बालोद और गुंडरदेही में मतदान जारी है। बिन्द्रानवागढ़ के 9 मतदान केंद्र में भी वोटिंग खत्म हो गई है। राजनादगांव के मोहला मानपुर में भी मतदान खत्म हो गया है।
14.30 PM
मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला
राजनांदगांव लोकसभा सीट के मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के कौड़ीकसा मंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवासुर में मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस दौरान मतदाता बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर भागे। इस बीच 20 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा। ग्रामीण मतदाताओं में मधुमक्खियों के कारण दहशत है।
13.30 PM
छत्तीसगढ़ में 1 बजे तक 53.09% मतदान, राजनांदगांव में कम वोटिंग
कांकेर 60.15 %
महासमुंद 52.06 %
राजनांदगांव 47.82 %
13.25 PM
गरियाबंद में एक घंटे से EVM खराब
गरियाबंद के राजिम में मतदान केन्द्र क्रमांक 94 की EVM में खराबी आई है। जहां करीब एक घंटे से EVM खराब है। जहां मौके पर अधिकारी पहुंचे हैं। EVM को ठीक किया जा रहा है। इस बीच मतदान का काम रुका हुआ है। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू भी मौके पर मौजूद हैं।
13.15 PM
बारात जाने से पहले दो दूल्हों ने किया मतदान
राजनांदगांव में बारात जाने के पहले एक साथ दो दूल्हे मतदान केंद्र पहुंचे। जहां कोहका निवासी उमेश कुमार और डेविड कुंभकार मतदान केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने मतदान कर अपना कर्तव्य निभाया।
13.05 PM
भूपेश का आरोप भाजपाई गुंडागर्दी कर रहे, मुझे बूथ पर जाने से रोका
राजनांदगांव से कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ टेड़ेसरा बूथ पर धक्का-मुक्की की गई है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की है। इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने कहा है कि भाजपाई गुंडागर्दी कर रहे हैं। टेडेसरा मतदान केंद्र में मुझे अंदर जाने से रोका गया। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई पोलिंग सेंटर्स में पुलिस वाले वोटर्स को धमका रहे हैं।
12.55 PM
नक्सलियों ने लगाए बैनर, किया चुनाव का बहिष्कार
कांकेर में नक्सलियों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार को लेकर बैनर लगाए हैं। मरबेड़ा मतदान केंद्र से 1 से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर मुख्य सड़क किनारे बैनर लगाया है। इस बैनर के माध्यम से दहशत फैलाकर नक्सली लोगों को डरा रहे हैं, इसके बाद भी मतदान को लेकर उत्साह है।
12.40 PM
तेजी से हो रहे मतदान पर भूपेश ने जाहिर की खुशी
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: “The people want a change in the government; long queues can be seen at the polling booths. It is a one-sided contest here in the state this time,” says former Chhattisgarh CM and Congress candidate from Rajnandgaon, Bhupesh Baghel… pic.twitter.com/xAEduncQun
— Press Trust of India (@PTI_News) April 26, 2024
राजनांदगांव लोकसभा सीट के लखोली बूथ पर पहुंचे पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने लोकसभा सीट पर तेजी से हो रही मतदान पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर लोग भरोसा कर रहे हैं। पांच सालों के कामों के आधार पर वोट मिलेगा। कांग्रेस के घोषणा पत्र पर लोगों को भरोसा है।
12.30 PM
आल्दंड और सीतरम केंद्र पर सन्नाटा पांच घंटे में डले 14 वोट
पखांजूर क्षेत्र के आल्दंड और सीतरम केंद्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां पर दोपहर 12 बजे तक बहुत ही कम वोट डाले गए हैं। बता दें कि दोपहर 12 बजे तक सीतरम में 10 वोट डाले गए हैं। वहीं आल्दण्ड केंद्र में केवल 4 मत पड़े हैं। दोनों की केंद्रों पर कुल 14 वोट डाले गए हैं। इन 14 वोट में से 8 वोट EDC (कर्मचारी) के शामिल हैं।
12.20 PM
चुनाव ड्यूटी में जवान ने खुद को गोली मारी
गरियाबंद में चुनाव ड्यूटी के दौरान एक जवान ने सर्विस राइफल से खुद के सर पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। जवान पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र के कूड़ेरादादर में प्राइमरी स्कूल भवन में रुका हुआ था। मध्यप्रदेश के राजपुर निवासी जवान जियालाल पंवार 34वीं बटालियन की ए कंपनी में पदस्थ था। जिसकी लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में ड्यूटी में लगी थी। अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।
12.10 PM
कवर्धा क्षेत्र में हाईटेंशन तार की चपेट में आया पंडाल, कांग्रेस कार्यकर्ता झुलसा
कवर्धा के कुकदूर में बैगा बाहुल्य चिंयाडाड़ पोलिंग बूथ के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पंडाल बनाया था। यह पंडाल हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। इस घटना में एक कांग्रेस कार्यकर्ता झुलस गया। जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। ग्रामीणों का कहना है कि कांग्रेसियों को हाईटेंशन तार के नीचे पंडाल लगाने से मना भी किया गया था, लेकिन वे नहीं माने।
12.00 PM
टेड़ेसरा बूथ पर भूपेश बघेल से धक्का-मुक्की
राजनांदगांव से कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ टेड़ेसरा बूथ पर धक्का-मुक्की की सूचना है। बताया जा रहा है कि लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की है।
11.40 AM
बैगा संस्कृति और परंपरा से सजाया इको फ्रेंडली आदर्श मतदान केंद्र
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के कबीरधाम जिले के बैगा बाहूल क्षेत्र ग्राम कुकरापानी में पर्यावरण के अनुकुल इको फ्रेंडली आदर्श मतदान केन्द्र बनाकर ग्रामवासियों को शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। मतदान केन्द्र को बांस टहनियों, पत्तियों, बिरनमाला, गुलमोहर के फूल समेत बैगा संस्कृति और परम्पराओं से सजाया गया है। इसमें प्लास्टिक का इस्तेमाल बिलकुल नहीं किया गया है।
11.30 AM
तीन सीटों पर 35.47 फीसदी हुआ मतदान
राजनांदगांव- 32.99%
कांकेर – 39.38%
महासमुंद- 34.43%
11.25 AM
मतदान केंद्र शिफ्ट, वोटरों का बहिष्कार
महासमुंद लोकसभा के बेरला में ग्राम बेलर पिथौरा के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। ग्रामीण मतदान केंद्र बदलने से नाराज हैं। बता दें कि पहले मतदान केंद्र उनके ही गांव बेलरा में था, जिसे हरदी शिफ्ट किया गया है। इसको लेकर ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में ही मतदान केंद्र होना चाहिए, यहां के मतदाताओं को हरदी जाने में परेशानी हो रही है।
11.20 AM
नक्सल प्रभावित इलाके के मतदाताअें में उत्साह, डाला वोट
कांकेर लोकसभा सीट के कोंडागांव के केशकाल में नक्स्ल प्रभावित गांव कोनगुडा अति संवेदनशील माना जाता है। यहां पर ग्रामीणों में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला है। ग्रामीण सारे काम छोड़कर मतदान करने के लिए लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
11.15 AM
शादी से पहले हल्दी गली साड़ी में वोट डालने पहुंची दो बहनें
कांकेर के भानुप्रतापपुर के अंदरूनी ग्राम चवेला में दो बहनों ने अपने मताधिकार और अपने एक वोट का महत्व बताया है। दोनों बहनें हेमलता यादव और युगलकिशोरी ने हल्दी लगी हुई साड़ी पहने वोट डालने पहुंची। उन्होंने बताया कि पहले वोट करेंगे, उसके बाद शादी की रस्में निभाएंगे। इस तरह मतदान के प्रति जागरूकता का वातावरण पिछड़े हुए इलाकों में देखने को मिल रहा है। मतदान केन्द्र क्रमांक 74 चवेला में कुल 919 मतदाता हैं जिनमें 448 पुरुष और 471 महिला मतदाता हैं।
11.00 AM
पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया ने डाला वोट
पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया ने मतदान किया। वे अपने गृह ग्राम डोंडीलोहारा नगर पहुंची जहां उन्होंने मतदान किया। वहीं उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
10.50 AM
सांसद मंडावली और कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर व उनके परिवार ने डाला वोट
कांकेर लोकसभा के निवर्तमान सांसद मोहन मंडावी ने वोट डाला है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर भी परिवार के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे।
10.45 AM
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने किया मतदान
पंडरिया से भाजपा विधायक भावना बोहरा ने बूथ क्रमांक 381, रणवीरपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने मतदाताओं से उत्साह से बूथ केंद्रों पर पहुंचकर वोट डालने की अपील की है।
10.40 AM
गृहग्राम देवारीभाठ में विधायक यशोदा वर्मा ने डाला वोट
विधायक यशोदा वर्मा ने गृह ग्राम देवारीभाठ में मतदान किया। विधायक यशोदा वर्मा के साथ पति नीलाम्बर वर्मा, पुत्री संध्या मौजूद रहीं। विधायक वर्मा आम मतदाताओं के साथ लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर वोट किया।
10.30 AM
कतार में खड़े मतदाताओं की बिगड़ी तबीयत
राजनांदगांव लोकसभा सीट के लोहारा पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की कतार लगी हुई है। जहां गर्मी के चलते दो वोटरों की तबीयत बिगड़ गई है। मतदान केंद्र पर मौजूद हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने उनका इलजा किया।
भूपेश के शासन काल में कितने घोटाले हुए सबको पता है…
#WATCH कवर्धा, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, "मतदाताओं से मैं विनम्र अपील करता हूं कि मतदान जरूर करें… राजनांदगांव में भूपेश बघेल उम्मीदवार हैं और उनके साथ बहुत सारे विषय जुड़े हैं। उनके शासनकाल में कैसे छत्तीसगढ़ में परिदृश्य बदला, कैसे घोटाले हुए,… pic.twitter.com/X9gIFM2avM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, मतदाताओं से मैं विनम्र अपील करता हूं कि मतदान जरूर करें…। राजनांदगांव में भूपेश बघेल उम्मीदवार हैं और उनके साथ बहुत सारे विषय जुड़े हैं। उनके शासनकाल में कैसे छत्तीसगढ़ में परिदृश्य बदला, कैसे घोटाले हुए, यह सब जनता के सामने है। यहां कम से कम 70% मतदान होगा।
10.00 AM
कांग्रेस सांसद बोलीं- हम 6 सीटें जीत रहे हैं
कांकेर के कोंडागांव में कांग्रेस की राज्यसभा सांसद फूलोदवी नेताम ने अपने गृह ग्राम आलोर में वोट डाला। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की 6 सीटें हम जीत रहे हैं।
9.30 AM
वर-वधु ने पहले मतदान किया फिर ली सेल्फी
कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा ब्लॉक के ओड़ियाकला पोलिंग बूथ पर नव विवाहित वर-वधु रामेश्वर मरकाम विवाह की रस्में छोड़कर मतदान करने के लिए पहुंचे। जहां केंद्र पर वोट डाला। मतदान के बाद वर-वधु ने सेल्फी भी ली।
9.00 AM
महिला वोटरों का उत्साह, लगी कतारें
महासमुंद लोकसभा मतदान केंद्र में महिला वोटरों की सहभागिता और उत्साह मतदान केंद्रों पर देखने को मिल रहा है। वही लंबी कतार लगाकर महिलाएं मतदान केंद्र में मौजूद हैं। महिलाओं ने मतदान को लेकर अपनी राय बंसल न्यूज़ की टीम के साथ साझा की। महिलाओं का कहना है कि मतदान हमारा कर्तव्य है हम इस कर्तव्य का पालन कर रहे हैं। वहीं सरकार को लेकर महिलाओं ने कहा की सरकारी कोई भी हो कम हमें खुद से करने होते हैं। सरकार चुनने की प्रक्रिया है जिसमें हम अपनी सहभागिता दे रहे हैं।
9.40 AM
नक्सल प्रभावित ब्रिंद्रावनागढ़ के बूथों पर सन्नाटा
महासमुंद लोकसभा के नक्सल प्रभावित ब्रिंद्रावनागढ़ में पोलिंग बूथों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। इन केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है, लेकिन मतदाता वोट डालने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। बता दें नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर 3 बजे तक मतदान का समय है।
Loksabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय ने जनता से वोट करने की अपील की @vishnudsai #vishnudeosai #LokSabhaElections2024 #CGNews #ChhattisgarhNews pic.twitter.com/RltRbOV2u1
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 26, 2024
9.30 AM
महासमुंद लोकसभा में 6 पोलिंग बूथों की EVM खराब, बदली
महासमुंद लोकसभा सीट के 6 पोलिंग बूथों EVM खराब हो गई है। क्षेत्र में शुरुआत में बूथ क्रमांक 109, 110 और 61 में EVM में खराबी आई। इसके चलते करीब आधे घंटे तक मतदान रुका रहा। बाद में 109, 110 समते कुल 6 पोलिंग बूथों की EVM बदली गई है। बूथ क्रमांक 61 में अभी मतदान रुका है।
9.15 AM
तीन सीटों पर 15.42 फीसदी हुआ मतदान
राजनांदगांव- 14.59%
कांकेर – 17.52%
महासमुंद- 14.33%
9.00 AM
मोहला में EVM मशीन में आई तकनीकी समस्या
राजनांदगांव के मोहला के शासकीय कन्या शाला मतदान केंद्र 102 में ईवीएम मशीन (Rajnandgaon Lok Sabha Seat Voting) में तकनीकी खराबी आने की सूचना है। मशीन धीमी चल रही है, इससे मतदान धीमा हो रहा है। जानकारी मिली है कि एक मतदाता को वोट करने में पांच मिनट का समय लग रहा है। धीमे मतदान को लेकर मतदाता परेशान हो रहे हैं।
Loksabha Elections के दूसरे चरण के लिए वोटिंग, देश के 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान शुरू #LokSabhaElections2024 #LokSabhaElections #MPNews pic.twitter.com/gvfQFRiRix
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 26, 2024
8.00 AM
खुद को वोट नहीं दे पाएंगे भूपेश और ताम्रध्वज साहू
दूसरे चरण के मतदान में आज कांग्रेस के दो उम्मीदवार स्वयं को ही वोट नहीं दे पाएंगे। इनमें राजनांदगांव से भूपेश बघेल और महासमुंद से ताम्रध्वज साहू हैं। बघेल पाटन और साहू दुर्ग ग्रामीण के मतदाता हैं। वहीं, तीसरे चरण के चुनाव वाले कोरबा में बीजेपी की सरोज पांडेय और जांजगीर से कांग्रेस के शिव डहरिया भी वोट नहीं दे पाएंगे। देवेंद्र यादव भी बिलासपुर में अपना वोट नहीं डाल सकेंगे।
8.50 AM
कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर ने डाला वोट
कांकेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट किया है।
8.40 AM
बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग ने किया मतदान
कांकेर से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग ने अंतागढ़ के ग्राम हिमोडा के बूथ पर परिवार के साथ डाला वोट।
8.30 AM
कमला कॉलेज बूथ क्रमांक 37 की ईवीएम खराब, वोटिंग रुकी
राजनांदगांव के कमला कॉलेज स्थित बूथ क्रमांक 37 में ईवीएम में खराबी आ गई है। इसके चलते कुछ समय के लिए मतदान (Rajnandgaon Lok Sabha Seat) को रोक दिया गया है। वहीं टीम सुधार कार्य में लगी हुई है। मतदाता कतार में खड़ेरहकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
8.15 AM
दिव्यांग मतदाताओं को आदर्श मतदान केंद्र पर सुविधा नहीं
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग शुरू हो गई है। यहां मतदान के समय से पहले ही पोलिंग बूथों पर बड़ी संख्या में मतदाता कतार में खड़े नजर आए। धमतरी गोकुलपुर मतदान (Mahasamund Lok Sabha Seat) केंद्र में महिला, पुरुष और युवा वोटर मतदान करने के लिए सुबह 7 बजे से ही लंबी कतार में खड़े हैं। इधर महासमुंद जिले के बेलसोंडा स्थित सरकारी स्कूल में बने आदर्श मतदान केंद्र में दिव्यांग मतदाताओं के लिए कोई सुविधा नहीं है।
8.00 AM
मतदान के लिए पोस्टर लेकर जागरुक कर रही महिलाएं
छत्तीसगढ़ की कांकेर लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। जहां मतदान केंद्रों (Kanker Lok Sabha Seat) पर लंबी कतारें लगी हुई हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं कांकेर के आदर्श मतदान केंद्र नांदनमारा में कुछ महिलाएं पोस्टर लेकर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक कर रही हैं।
7.50 AM
वोटरों का माला पहनाकर स्वागत
राजनांदगांव लोकसभा सीट (CG Lok Sabha Election) पर मतदान करने को लेकर बुजुर्गों में उत्साह देखा जा रहा है। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के मतदान केंद्रों (Rajnandgaon Lok Sabha Seat) में वोट डालने पहुंचे मतदाताओं को पहले तिलक लगाया। इसके बाद उन्हें फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया है।
7.45 AM
89 साल के बुजुर्ग रतनलाल साहू ने डाला पहला वोट
गरियाबंद में सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया था। सिविल लाइन स्थित आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 271 में 89 वर्ष के बुजुर्ग रतनलाल साहू ने सबसे पहले मतदान किया। वहीं मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं की कतार लगी है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान करने मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं।
7.40 AM
मतदाताओं का उत्साह, केंद्रों पर लगी लंबी कतारें
बालोद के पसोद में सुबह से ही मतदाताओं की मतदान केंद्रों में लंबी कतारें लगना शुरू हो गई थी। केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हैं। सुबह के समय केंद्रों पर भीड़ लग रही है। इसके पीछे मतदाताओं का कहना है कि दोपहर के समय तेज धूप के कारण परेशानी होगी, इसलिए सुबह के समय वोट देने के लिए पहुंचे हैं।