Advertisment

Rajasthan Assembly Elections Live Update: दोपहर 3 बजे तक 55.63 फीसदी वोटिंग, मतदान के बीच पथराव की घटना, जानें पल-पल की अपडेट

राजस्थान में विधानसभा की 199 सीट पर चुनाव के लिए मतदान शनिवार सुबह सात बजे शुरू हुआ।केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बालोतरा में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

author-image
Bansal News
Rajasthan Assembly Elections Live Update: दोपहर 3 बजे तक 55.63 फीसदी वोटिंग, मतदान के बीच पथराव की घटना, जानें पल-पल की अपडेट

जयपुर। Rajasthan Assembly Elections Live Update राजस्थान में विधानसभा की 199 सीट पर चुनाव के लिए मतदान शनिवार सुबह सात बजे शुरू हुआ। राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा, ‘‘मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक चलेगा।’’ उन्होंने बताया क‍ि राज्य में कुल 36,101 स्थानों पर 51,507 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जहां 5,26,90,146 मतदाता प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे।

Advertisment

राजस्थान विधानसभा चुनाव: सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में बोचीवाल भवन के पास पथराव की खबर है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात हैं।

3 बजे तक 55.63 फीसदी वोटिंग

आपको बताते चलें, राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया में दोपहर तीन बजे तक 55.63 फीसदी वोटिंग हो गई है। इसे लेकर अपडेट सामने आती जा रही है।

इन शहरों में इतनी हुई वोटिंग दर्ज

- जैसलमेर में 63.48% वोटिंग

धौलपुर (62.75%)

हनुमानगढ़ (61.64%)

जालोर में सबसे कम (52.23%)

जोधपुर (52.48%)

अजमेर (52.62%)

निर्वाचन क्षेत्र के अनुसार:

तिजारा में सर्वाधिक (69.37%)

सबसे कम भरतपुर में (45.74%)

जोधपुर में कितना हुआ मतदान

जोधपुर शहर - 49.34%
सरदारपुरा  - 50.74%
लूणी  - 52.55%
बिलाड़ा  - 51.14%
सूरसागर  - 51.73%
ओसियां  - 54.89%
लोहावट  - 55.91%
शेरगढ़  - 57.87%
भोपालगढ़  - 48.79%
फलोदी - 50.74%

Advertisment

-टोंक जिले में दोपहर 3 बजे तक 57.29 प्रतिशत मतदान. टोंक में 56.83 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, मालपुरा 59.07 प्रतिशत,निवाई 54.32 प्रतिशत और देवली उनियारा विधानसभा सीट पर 58.9 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

1 बजे तक 40 प्रतिशत मतदान

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है, जहां अपराह्न एक बजे तक लगभग 40 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि अपराह्न एक बजे तक 40.27 प्रतिशत मतदान हुआ है। राज्य की 199 विधानसभा सीट पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक चलेगा।

अधिकारी ने बताया कि एक बजे तक तिजारा सीट पर 52.36 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य की 200 विधानसभा सीट में से 199 सीट पर मतदान हो रहा है। करणपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार की मृत्यु के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया है। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

Advertisment

https://twitter.com/i/status/1728372455390236915

11 बजे तक इतना हुआ मतदान

आपको बताते चलें,  भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार सुबह 11 बजे तक राजस्थान में 24.74% मतदान दर्ज किया गया।

Image

9 बजे तक इतना हुआ मतदान

आपको बताते चलें, भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार सुबह 9 बजे तक राजस्थान में 9.77% मतदान हुआ।

Image

जाने मतदान की पल-पल की अपडेट

1-राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है।

https://twitter.com/i/status/1728227099310461416

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान शुरू हो गए हैं। वीडियो जयपुर के मतदान बूथ-264, टैगोर पब्लिक स्कूल, वैशाली नगर से है।

Advertisment

https://twitter.com/i/status/1728231378381426912

राजस्थान:

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अर्जुन राम मेघवाल अपना वोट डालने बीकानेर पूर्व के किसामीदेसर के बूथ संख्या 174 पहुंचे। उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा लग रहा है कि बीजेपी सभी सीटों पर जीत रही है..राजस्थान विकास के मुद्दों पर वोट करने वाला है। मैंने सभी से अपील की है कि वो शत प्रतिशत मतदान करें।.. बीजेपी की सरकार राजस्थान में बनने वाली है।"

https://twitter.com/i/status/1728236641578570036

इन नेताओं ने डाला वोट

केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बालोतरा में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (सरदारपुरा), पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (झालरापाटन), पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (टोंक), कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (लक्ष्मणगढ़), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल (खींवसर) प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं। कुल 1862 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए राजस्थान पुलिस के 70000 जवानों सहित 1.70 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। कुल 2,74,846 मतदान कर्मी मतदान कराएंगे।

तीन दिसंबर को होगी मतगणना

गंगानगर जिले की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया है। राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस व मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के बीच माना जा रहा है। कांग्रेस को उम्मीद है कि वह राज्य में प्रत्येक चुनाव में सरकार बदलने के 'रिवाज' को बदलते हुए अपना 'राज' (सरकार) कायम रखेगी। वहीं भाजपा उम्मीद कर रही है कि चुनावी लड़ाई में 'कमल' खिलेगा। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

Advertisment

पीएम मोदी ने दी जानकारी

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ें

Imad Wasim: पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

Chanakya Neeti: ये चाणक्य नीतियां जीवन में आपको कभी नहीं दिलाएंगी हार, आज ही अपनाएं

Advertisment

ISSF World Cup Final: भानवाला ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल ईवेंट में जीता ब्रॉन्ज़ मेडल

Aaj Ka Mudda: CG पर ‘फलौदी’ का अनुमान, इस पार्टी को बताया जीत का दावेदार

MP Election Result 2023: मप्र के इन कलेक्टर-एसपी पर लगा चुनाव प्रभावित करने का आरोप, चुनाव में की शिकायत

Rajasthan Assembly Elections Live Update, Rajasthan News, Jaipur, Congress, BJP

Congress bjp rajasthan news Jaipur Rajasthan Assembly Elections Live Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें