Advertisment

Voter Id 15 Days: अब सिर्फ 15 दिन में घर पहुंचेगा वोटर आईडी, पहले 30 दिन लगते थे, आप ट्रैक भी कर सकेंगे

Voter Id 15 Days: अब मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड के लिए महीनेभर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इलेक्शन कमीशन ने सिर्फ 15 दिन में वोटर आईडी कार्ड घर पहुंचाने की व्यवस्था कर दी है।

author-image
Rahul Garhwal
voter id within 15 days election Commission hindi news

हाइलाइट्स

  • सिर्फ 15 दिन में बनेगा वोटर आईडी कार्ड
  • मुख्य चुनाव आयोग की नई प्रोसेस
  • पहले वोटर आईडी कार्ड बनने में लगते थे 30 दिन
Advertisment

Voter Id 15 Days: देश में मुख्य चुनाव आयोग ने एक नई प्रोसेस शुरू की है। अब आपका वोटर आईडी कार्ड सिर्फ 15 दिन में बनकर आपके घर पहुंच जाएगा। पहले इसमें 30 दिन का वक्त लगता था।

कब लागू होगी ये सुविधा

इलेक्शन कमीशन के अनुसार अगर आप नया वोटर आईडी बनवाते हैं या पुराने वोटर की जानकारी में कोई बदलाव कराते हैं तो आपको नया वोटर आईडी सिर्फ 15 दिन में मिल जाएगा।

ट्रैक कर सकेंगे वोटर आईडी कार्ड

अभी नया वोटर आईडी बनने में एक महीने से ज्यादा का वक्त लग जाता था। अब नई प्रोसेस से वोटर आईडी कार्ड बनने से लेकर डाक विभाग के जरिए घर तक पहुंचने की हर स्टेज को आप ट्रैक कर सकेंगे। पूरा सिस्टम रियल टाइम में ट्रेस होगा। हर स्टेप की जानकारी मतदाता को दी जाएगी कि उनका वोटर आईडी कहां तक पहुंचा है।

Advertisment

डाउनलोड करना होगा ये ऐप

voter helpline app

नया वोटर आईडी बनवाने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर से भारतीय निर्वाचन आयोग का वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करना होगा। इससे आप घर बैठे वोटर आईडी बनवा सकते हैं और उसमें करेक्शन भी करा सकते हैं।

नए वोटर आईडी के लिए ऐसे करें अप्लाई

मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन ऐप इंस्टॉल करें।

वोटर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।

ऐप में मांगी गई जानकारी जैसे आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की डिटेल भरें।

प्रोसेस पूरी होने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

BLO के वेरिफिकेशन के बाद आपका नया वोटर कार्ड बनकर घर पहुंच जाएगा।

पुराने वोटर आईडी कार्ड में ऐसे करें करेक्शन

वोटर हेल्पलाइन ऐप से आप अपने पुराने वोटर आईडी कार्ड में करेक्शन कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप के लास्ट में कंप्लेन एंड रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करने की जरूरत है। जरूरी डिटेल भरने के बाद सबमिट करें। 15 दिन में आपका नया वोटर आईडी आपके घर पहुंच जाएगा।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Election Commission voter id voter id 15 days voter id within 15 days 15 din me banega voter id election Commission voter id 15 days election Commission voter id within 15 days voter id within 15 days election Commission hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें