Advertisment

Vote From Home: घर बैठे 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग दे सकेगें मतदान ! आयोग ने मतदाताओं को दी सुविधा

चुनाव आयोग ने सीनियर सिटीजन्स और दिव्यांगों को घर बैठे वोट देने की सुविधा देने की बात कही है।

author-image
Bansal News
Vote From Home: घर बैठे 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग दे सकेगें मतदान ! आयोग ने मतदाताओं को दी सुविधा

त्रिपुरा।Vote From Home एक तरफ जहां पर त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है वहीं पर चुनाव आयोग ने सीनियर सिटीजन्स और दिव्यांगों को घर बैठे वोट देने की सुविधा देने की बात कही है।

Advertisment

चुनाव आयोग ने किया ये एलान

आपको बताते चलें कि, राज्य के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर (CEO) ने बीते दिन बुधवार को वोट-फ्रॉम-होम की सुविधा को लेकर बात कही थी।  CEO के अनुसार, 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग ही घर से मतदान कर सकेंगे। आयोग ने राज्य में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है।त्रिपुरा के सीईओ ने कहा कि राज्य में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने की तैयारी चल रही है। सुरक्षा के चलते यहां CRPF के जवानों की तैनाती कर दी गई है। राज्य में शांति बनाए रखने के लिए जवान फ्लैग मार्च और रात में गश्ती कर रहे हैं।

चुनाव की तारीखें की घोषित

चुनाव आयोग ने बुधवार को त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा। मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग होगी। सभी राज्यों के नतीजों का ऐलान 2 मार्च को होगा।

Home Minister Amit Shah omicron terrorist Environment vote #comedy amit shah vote amit shah votes casts vote computer game software computer games computer games industry fracking vote grow home home to vote home2vote hometovote house vote house votes today live labour vote live vote manipur voters mccarthy vote promo speaker of the house vote speaker vote vote from home vote to play voter voter fraud voters
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें