Volkswagen Tiguan Discount 2025: Volkswagen इंडिया ने अप्रैल 2025 में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी Tiguan R-Line को लॉन्च किया था। लेकिन इसकी सेल शुरू होने से बिक्री शुरू होने के तीन महीने के अंदर ही इस गाड़ी पर 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हंलाकि यह डिस्काउंट कुछ चुनिंदा डीलरशिप्स द्वारा दी जा रही है।
Tiguan की कीमत और ट्रिम डिटेल
Volkswagen Tiguan को भारत में CBU (Completely Built Unit) रूट के जरिए लाया जा रहा है। यह केवल R-Line ट्रिम में अवेलेबल है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 49 लाख है। इस गाड़ी की कीमत काफी प्रीमियम है क्योंकि यह पूरी तरह से लोडेड फीचर्स के साथ आती है।
डिस्काउंट में क्या-क्या शामिल
Tiguan पर मिलने वाली 3 लाख रुपये की छूट में 2 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 1 लाख रुपये तक के एक्ट्रा बेनेफिट्स (Exchange bonus, corporate discount) शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस ऑफर से गाड़ी की बिक्री में इजाफा होगा।
यह भी पढ़ें- Nissan Magnite Discount 2025: Nissan की Magnite पर जबरदस्त डिस्काउंट, लिमिटेड समय के लिए ऑफर
नहीं बिक रही Tiguan
Tiguan R-Line आर लाइन को इंडियन मार्केट में शुरुआती प्रोसेस में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इस सेगमेंट में ग्राहक नई Skoda Kodiaq जैसी बड़ी 7-सीटर SUVs की ओर ज्यादा अट्रैक्ट हो रहे हैं, जिसकी लॉन्चिंग भी Tiguan के तुरंत बाद हुई थी।
Volkswagen Virtus और Taigun पर भी डिस्काउंट
Taigun के साथ-साथ Volkswagen ने Taigun SUV और Virtus Sedan पर भी शानदार ऑफर दिए हैं।
- Taigun 1.0L AT टॉपलाइन वैरिएंट पर 50 लाख तक की छूट मिल रही है।
- Taigun GT 1.5L MT और DSG वेरिएंट पर 44 लाख का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- GT Line ट्रिम पर 03 लाख तक की छूट मिल रही है।
- Highline वैरिएंट पर 12 लाख तक का डिस्काउंट ऑफर है।
- Comfortline (बेस ट्रिम) वैरिएंट पर 80,000 की छूट मिलेगी।