Advertisment

Volkswagen Tiguan Discount 2025: Volkswagen की प्रीमियम SUV पर बंपर ऑफर, Tiguan पर 3 लाख रुपये का डिस्काउंट

Volkswagen Tiguan Discount 2025: Volkswagen अपनी फ्लैगशिप एसयूवी Tiguan R-Line पर 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। जानें पूरी डिटेल volkswagen-tiguan-3-lakh-discount-july-2025-offer-details-india-azx

author-image
Ashi sharma
Volkswagen Tiguan Discount 2025

Volkswagen Tiguan Discount 2025

Volkswagen Tiguan Discount 2025: Volkswagen इंडिया ने अप्रैल 2025 में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी Tiguan R-Line को लॉन्च किया था। लेकिन इसकी सेल शुरू होने से बिक्री शुरू होने के तीन महीने के अंदर ही इस गाड़ी पर 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हंलाकि यह डिस्काउंट कुछ चुनिंदा डीलरशिप्स द्वारा दी जा रही है।

Advertisment

Tiguan की कीमत और ट्रिम डिटेल

[caption id="attachment_852971" align="alignnone" width="754"]Volkswagen Tiguan Discount 2025 Volkswagen Tiguan Discount 2025[/caption]

Volkswagen Tiguan को भारत में CBU (Completely Built Unit) रूट के जरिए लाया जा रहा है। यह केवल R-Line ट्रिम में अवेलेबल है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 49 लाख है। इस गाड़ी की कीमत काफी प्रीमियम है क्योंकि यह पूरी तरह से लोडेड फीचर्स के साथ आती है।

डिस्काउंट में क्या-क्या शामिल

publive-image

Tiguan पर मिलने वाली 3 लाख रुपये की छूट में 2 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 1 लाख रुपये तक के एक्ट्रा बेनेफिट्स (Exchange bonus, corporate discount) शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस ऑफर से गाड़ी की बिक्री में इजाफा होगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Nissan Magnite Discount 2025: Nissan की Magnite पर जबरदस्त डिस्काउंट, लिमिटेड समय के लिए ऑफर

नहीं बिक रही Tiguan 

publive-image

Tiguan R-Line आर लाइन को इंडियन मार्केट में शुरुआती प्रोसेस में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इस सेगमेंट में ग्राहक नई Skoda Kodiaq जैसी बड़ी 7-सीटर SUVs की ओर ज्यादा अट्रैक्ट हो रहे हैं, जिसकी लॉन्चिंग भी Tiguan के तुरंत बाद हुई थी।

Volkswagen Virtus और Taigun पर भी डिस्काउंट

[caption id="attachment_852977" align="alignnone" width="763"]Volkswagen Tiguan Discount 2025 Volkswagen Tiguan Discount 2025[/caption]

Advertisment

Taigun के साथ-साथ Volkswagen ने Taigun SUV और Virtus Sedan पर भी शानदार ऑफर दिए हैं।

  • Taigun 1.0L AT टॉपलाइन वैरिएंट पर 50 लाख तक की छूट मिल रही है।
  • Taigun GT 1.5L MT और DSG वेरिएंट पर 44 लाख का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • GT Line ट्रिम पर 03 लाख तक की छूट मिल रही है।
  • Highline वैरिएंट पर 12 लाख तक का डिस्काउंट ऑफर है।
  • Comfortline (बेस ट्रिम) वैरिएंट पर 80,000 की छूट मिलेगी।

यह भी पढ़ें- Maruti Car Discounts: मारुति सुजुकी की Grand Vitara, Invicto और Jimny पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, जल्द खत्म होगा ऑफर

Advertisment
Volkswagen Tiguan Discounts Volkswagen Tiguan Discount 2025 Volkswagen Tiguan R Line Offer Tiguan July Offer Volkswagen SUV Discount India Tiguan Price Drop India Volkswagen Car Offers July 2025 Tiguan 3 Lakh Discount Volkswagen Tiguan New Price Volkswagen India Latest Offer Taigun Discount July 2025 Virtus Discount 2025 Volkswagen Car Discount News Tiguan vs Kodiaq Volkswagen Tyron Launch German SUV Offers India Premium SUV Discount India CBU Cars Discount India Volkswagen SUV Deals
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें