/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-10-21-at-9.19.44-AM.jpeg)
टोक्यो। जापान के दक्षिणी क्षेत्र में बुधवार को एक ज्वालामुखी फट गया और इसके कारण आसमान में काफी ऊंचाई तक राख, गुबार और धुआं फैल गया। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने माउंट एसो के लिए चेतावनी के स्तर को कुल पांच के पैमाने पर तीन तक बढ़ा दिया। एजेंसी ने पर्वतारोहियों और निवासियों को पहाड़ पर जाने से बचने की सलाह दी है।
https://twitter.com/Gab_H_R/status/1450984748571140101
मुख्य कैबिनेट सचिव हिरोकाजू मात्सुनो ने कहा कि इसमें किसी तरह के नुकसान या किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। एनएचके राष्ट्रीय टेलीविजन ने ज्वालामुखी फटने के बाद काफी ऊंचाई तक धुएं का गुबार उठने का एक फुटेज प्रसारित किया। ज्वालामुखी विस्फोट ने क्रेटर से 900 मीटर (2,950 फुट) दूर ज्वालामुखीय चट्टानों को उड़ा दिया और कुमामोटो और पड़ोसी मियाजाकी प्रान्त के कई शहरों में गुबार तथा राख फैल गई।
https://twitter.com/dae_lumi/status/1450830744897658887
कुमामोटो प्रान्त में एसो शहर और दो निकटवर्ती शहरों के लिए चेतावनी जारी की गई जो क्यूशू के दक्षिणी द्वीप के उत्तर-मध्य क्षेत्र में है। गौरतलब है कि ज्वालामुखी फटने की स्थिति कई बार घातक हो जाती है। वर्ष 1953 के ज्वालामुखी विस्फोट में छह लोग मारे गए थे और 90 से अधिक घायल हो गए थे । इसके पांच साल बाद ज्वालामुखी फटने की एक और घटना में एक और व्यक्ति की मौत हो गई थी।
https://twitter.com/GinaGinGamache/status/1450804818377854997
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें