नई दिल्ली। Vodafone Layoff जैसा कि, टेक जगत में कंपनियों को छंटनी की मार झेलनी पड़ रही है वही अब दिग्गज कंपनियों के बाद वोडाफोन के कर्मचारियों को भी अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। जी हां खबर है कि, आने वाले तीन सालों में कंपनी 11000 कर्मचारियों के रोल (Vodafone job cut) को खत्म कर देगी।
जानिए क्या कहना है कंपनी के मालिक का
यहां पर कंपनी के मालिक मार्गेरिटा डेल्ला वॉले ने इस छंटनी को लेकर कहा कि, कंपनी को सिंप्लीफाई यानी आसान बनाने के लिए 11000 लोगों को हटाया जाएगा, जिससे आगामी वित्तीय वर्ष में कंपनी को मुनाफा या तो नहीं होगा या फिर कम होगा। इसके अलावा कहा कि, जर्मनी जहां कि कंपनी का सबसे ज्यादा बाजार है, वहां पर कंपनी कम परफॉर्म कर रही है. यहां पर कंपनी 1.3 प्रतिशत के घाटे में जाते हुए दिखाई दे रही है. कंपनी का कहना है कि इसका कारण भी बढ़ा हुआ एनर्जी कॉस्ट है. मार्च में खत्म होने वाले साल में कंपनी की कुल आय 14.7 बिलियन यूरो होने की उम्मीद है।
जानिए कैसी है कंपनी की परफॉर्मेंस
आपको बताते चले कि, यहां पर वोडाफोन के मार्केट को लेकर बात कर ली जाए तो, अफ्रीका में हैंडसेट की बढ़ी हुई बिक्री का लाभ मिलता दिख रहा है जहां पर रेवेन्यूज में 0.3 प्रतिशत का वृद्धि दिख रही है. यह करीब 45.7 बिलियन यूरो होती दिख रही है। माना जा रहा है कि, वोडाफोन का प्रदर्शन सही नहीं है।