Advertisment

Vodafone Idea: Vi ने 5जी आधारित स्मार्ट सिटी समाधानों के परीक्षण को एलएंडटी से मिलाया हाथ

Vodafone Idea: Vi ने 5जी आधारित स्मार्ट सिटी समाधानों के परीक्षण को एलएंडटी से मिलाया हाथ Vodafone Idea: Vi joins hands with L&T to test 5G based smart city solutions

author-image
Bansal News
Vodafone Idea share: वोडाफोन आइडिया में सरकार लेगी 35.8 प्रतिशत हिस्सेदारी, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लि. (वीआईएल) ने इंजीनियरिंग एवं निर्माण कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के स्मार्ट वर्ल्ड एवं संचार कारोबार के साथ 5जी आधारित स्मार्ट सिटी समाधानों के परीक्षण की पायलट परियोजना के लिए हाथ मिलाया है। यह सरकार द्वारा आवंटित स्पेक्ट्रम के मौजूदा 5जी परीक्षणों का हिस्सा है।

Advertisment

एक संयुक्त बयान में इस भागीदारी की जानकारी देते हुए कहा गया है कि पायलट परियोजना पुणे में सरकार द्वारा आवंटित 5जी स्पेक्ट्रम पर स्थापित की जाएगी। इसके जरिये स्मार्ट सिटी एप्लिकेशंस का विश्लेषण किया जाएगा। ये कंपनियां इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), कृत्रिम मेधा (एआई) जैसी प्रौद्योगिकियों पर 5जी के इस्तेमाल के परीक्षण और वैधता के लिए संयोजन करेंगी।

इसके लिए एलएंडटी के स्मार्ट सिटी मंच फ्यूजन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके तहत शहरीकरण, सुरक्षा की चुनौतियों का समाधान किया जाएगा और नागरिकों को स्मार्ट समाधानों की पेशकश की जाएगी। वोडाफोन आइडिया के मुख्य उपक्रम कारोबार अधिकारी अभिजीत किशोर ने कहा कि दूरसंचार समाधान स्मार्ट और सतत शहरों के निर्माण का आधार हैं।

News latest news vodafone idea news in hindi Headlines बिज़नस न्यूज़ Samachar vodafone idea news 5G 5G network 5G trials Larsen & Toubro Larsen & Toubro 5G Lt smart city solution Vodafone Idea 5G Vodafone Idea 5G trials
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें