Vodafone Idea Tariff Hike: रिलांयस जियो (Reliance Jio) और इंडियन एयरटेल (Airtel) के बाद देश की तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने भी मोबाइल टैरिफ की दरें बढ़ा दी हैं। सर्विस प्रोवाइडर ने प्रीपेड और पोस्डपेड दोनों ही मोबाइल टैरिफ में 10 से 21 फीसदी तक बढ़ाने (Vodafone Idea Tariff Hike) का फैसला लिया है। वोडफोन आइडिया के मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी का फैसला 4 जुलाई 2024 से लागू होगा।
वोडाफोन आइडिया ने भी महंगा किया मोबाइल टैरिफ: जियो-एयरटेल के बाद Vodafone ने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ाईं#vodafone #vi #idea #Ideatariffhike
पूरी खबर पढ़ें :https://t.co/WxUJ4yvmEp pic.twitter.com/p776lEPiJi
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 28, 2024
अब 179 वाले प्लान के लिए देने होंगे 199 रु.
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea Tariff Hike) ने स्टॉक एक्सचेंजों के पास रेग्यूलेटरी फाइलिंग में टैरिफ बढ़ाने जाने के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी ने एंट्री लेवल यूजर्स को सपोर्ट करने के अपने सिद्धांतों को जारी रखा है और एंट्री लेवल प्राइस को नॉमिनल रखा गया है, जबकि ज्यादा यूसेज को ज्यादा कीमत के साथ जोड़ा गया है। कंपनी के टैरिफ बढ़ोतरी पर नजर डालें तो 179 रुपए वाले प्लान के लिए कस्टमर को अब 199 रुपए देने होंगे। वहीं 459 रुपए वाले प्लान के लिए 509 रुपए, और 1799 रुपए वाले 365 दिनों के वैलिडिटी प्लान के लिए अब 1999 रुपए का भुगतान करना होगा।
पोस्टपेड प्लान की दरें भी बढ़ीं
पोस्टपेड प्लान में 401 रुपए वाले प्लान के लिए 451 रुपए, 501 रुपए वाले प्लान के लिए 551 रुपए, 601 रुपए वाले फैमिली प्लान के लिए अब 701 रुपए और 1001 रुपए फैमिली प्लान के लिए 1201 रुपए देने (Vodafone Idea Tariff Hike) होंगे।
VI प्री-पेड कस्टमर को रात में फ्री डेटा दे रहा
कंपनी ने बताया कि वोडाफोन आइडिया(Vodafone Idea Tariff Hike) एकमात्र ऑपरेटर है, जो प्री-पेड कस्टमर को रात में फ्री डेटा उपलब्ध करा रहा है।
कंपनी ने बताया कि वो 4जी में बड़े पैमाने पर निवेश करने जा रही है और 5जी मोबाइल सेवा को लॉन्च करने जा रही है।
गुरुवार को सबसे पहले रिलायंस जियो ने मोबाइल टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया था उसके बाद शुक्रवार 28 जून की सुबह भारतीय एयरटेल ने टैरिफ बढ़ा दिया और अब वोडाफोन आइडिया ने भी मोबाइल टैरिफ महंगा कर दिया है।
ये भी पढ़ें: Jio Recharge: जियो ने हटाए 2 सस्ते प्लान, अब आप नहीं कर पाएंगे एक साथ सालभर का रिचार्ज
VI 7जी स्पेक्ट्रम खरीदेगा
टेलीकॉम कंपनियों ने दिसंबर 2021 के बाद से मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी नहीं की थी, जबकि इस दौरान कंपनियों ने 5जी स्पेक्ट्रम खरीदने के साथ सर्विसेज को लॉन्च किया है।
कंपनी ने बताया कि वोडाफोन आइडिया जल्द ही 5जी सेवा लॉन्च करने जा रही है। ऐसे में बड़े पैमाने पर किए गए निवेश के बाद कंपनियों पर टैरिफ बढ़ाने का दबाव था।