Advertisment

वोडाफोन आइडिया (VI) के शेयरों में तेजी: बाजार खुलते ही 10% की लगाई छलांग, Citi ने ‘पॉजिटिव कैटेलिस्ट वॉच' लिस्ट में डाला

Why High Vodafone Idea Share Price Today? 1 April 2025 Update इस खबर के आते ही अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों को 90 दिनों के लिए ‘पॉजिटिव कैटेलिस्ट वॉच' लिस्ट में डाल दिया है।

author-image
Bansal news
Vodafone Idea Share Price Today 1 April 2025

हाईलाइट्स

  • Vodafone Idea के शेयरों में आज बढ़ोतरी दर्ज हुई।
  • बाजार खुलते ही 10% शेयरों में ताजी आई है।
  • Citi ने 77 फीसदी तक तेजी आने की उम्मीद जताई है।
Advertisment

Vodafone Idea Share Price Today: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों में आज बढ़ोतरी दर्ज हुई है। आज 1 अप्रैल को कारोबार शुरू होते ही शेयर 10 पर्सेंट बढ़ गया। शेयरों में आई तेजी की खबर के बाद केंद्र सरकार कंपनी के स्पेक्ट्रम बकाये को इक्विटी शेयरों में बदल सकती है।

इस खबर के आते ही अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों को 90 दिनों के लिए ‘पॉजिटिव कैटेलिस्ट वॉच' लिस्ट में डाल दिया है। इसमें करीब 77 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद जताई है। साथ ही CITI ने इंडस टावर्स के लिए इस खबर को पॉजिटिव बताया है।

सरकार बनी सबसे बड़ी शेयरधारक

वोडाफोन आइडिया (VI) ने पिछले हफ्ते के अंत में घोषणा की कि सरकार उसके स्पेक्ट्रम बकाए को इक्विटी में बदलने के लिए तैयार हो गई है। इसके तहत कंपनी 10 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 3,695 करोड़ इक्विटी शेयर सरकार को जारी करेगी, जिसका कुल मूल्य ₹36,950 करोड़ होगा। इस निर्णय के बाद, सरकार की Vodafone Idea में हिस्सेदारी 48.99% तक बढ़ जाएगी, जिससे वे कंपनी की सबसे बड़ी शेयरधारक बन जाएगी।

Advertisment

Citi ने इस फैसले को वोडाफोन आइडिया के लिए एक बड़ी बात बताई है। ये कंपनी के भविष्य के लिए पॉजिटिव खबर है। ब्रोकरेज का कहना है कि ये सरकार की की तरफ से एक बड़ा समर्थन है। जिससे कंपनी के लिए पूंजी जुटाना आसान होगा और अगले तीन सालों तक कैश फ्लो में राहत मिलेगी।

ये खबर भी पढ़े- सोने-चांदी की कीमत में आया उछाल या गिरे भाव? चेक करें इंदौर, दिल्ली-मुंबई में गोल्ड-सिल्वर रेट

शेयरों का भाव 12 रुपए तक होने की उम्मीद 

Vi Movies & TV app gets updated with new content: Price, availability and  more - Times of India

Citi के अनुसार, वोडाफोन आइडिया (VI) के शेयरों का भाव 12 रुपये तक बढ़ सकता है। जो पिछले बंद भाव से करीब 77% तेजी की संभावना दिखाता है। VI ने इससे पहले पिछले साल अपने FPO (फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर) के जरिए ₹20,000 करोड़ से अधिक की राशि जुटाई थी। जिसमें प्रमोटर्स की ओर से भी पूंजी निवेश किया गया था।

Advertisment

Indus Towers को भी मिलेगा लाभ

Citi का मानना है कि Vodafone Idea को मिले इस सहारे से Indus Towers को भी लाभ मिलेगा। इससे टैरिफ को लेकर चल रही अनिश्चितता कम होगी। ब्रोकरेज ने Indus Towers के शेयरों को भी 90 दिनों की पॉजिटिव कैटेलिस्ट लिस्ट में डाल दिया है। इसके जरिए शेयरधारकों को अप्रैल तक 18 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड भुगतान के मिलने की उम्मीद जताई है। वहीं Citi ने Indus Towers के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस 470 रुपये रखा है, जो शुक्रवार के बंद भाव से 41% अधिक है।

दूसरे ब्रोकरेज फर्मों की राय

मैक्वेरी ने वोडाफोन आइडिया के स्टॉक को "न्यूट्रल" रेटिंग दी है। इसके लिए 7 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का फ्री कैश फ्लो अभी भी अपनी देनदारियों को समय पर चुकाने के लिए पर्याप्त नहीं है, जिससे छोटे निवेशकों के लिए अतिरिक्त इक्विटी डाइल्यूशन का जोखिम बढ़ सकता है।

इस बीच, CLSA ने वोडाफोन आइडिया को "आउटपरफॉर्म" रेटिंग दी है और इसके शेयर का टारगेट प्राइस 10 रुपये कर दिया है। CLSA का कहना है कि टैरिफ बढ़ने के बाद कंपनी के पास अपने खर्चों (Capex) को पूरा करने के लिए पर्याप्त कैश फ्लो होगा और स्पेक्ट्रम बकाया को इक्विटी में बदलने से अगले कुछ सालों के लिए पुनर्भुगतान की समस्या हल हो जाएगी।

Advertisment

सुबह 10 बजे के करीब, Vodafone Idea के शेयर 20 फीसदी की उछाल के साथ 8.16 रुपये की अपनी अपर सर्किट सीमा में बंद थे। फिलहाल वोडाफोन आइडिया के शेयर को 21 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। इसमें 11 ने उन्हें ‘Sell’ रेटिंग, 5 ने ‘Buy’ और 5 ने ‘Hold’ की रेटिंग दी है। वहीं, Indus Towers के शेयर 6.2 फीसदी चढ़कर 355 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।

केंद्र सरकार ने 2 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता, जानें केंद्रीय कर्मचारियों को कितना होगा फायदा 

DA Hike 2025 mahngai bhatta

DA Hike 2025: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 2% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। शुक्रवार (28 मार्च) को हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया। पढ़ने के लिए क्लिक करें  

vodafone idea vodafone idea share price Vodafone Idea Share Price Today Vodafone Idea telecom Company Vodafone Idea Share Price April1 Vodafone Idea Limited Share Price
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें