Advertisment

Vodafone Idea share: वोडाफोन आइडिया में सरकार लेगी 35.8 प्रतिशत हिस्सेदारी, जानें पूरा मामला

Vodafone Idea share: वोडाफोन आइडिया में सरकार लेगी 35.8 प्रतिशत हिस्सेदारी, जानें पूरा मामला Vodafone Idea share: Government will take 35.8 percent stake in Vodafone Idea, know the whole matter

author-image
Bansal News
Vodafone Idea share: वोडाफोन आइडिया में सरकार लेगी 35.8 प्रतिशत हिस्सेदारी, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली। कर्ज संकट का सामना कर रही वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) ने सरकार को चुकाए जाने वाले 16,000 करोड़ रुपये के ब्याज बकाया को इक्विटी में बदलने का फैसला किया है, जो कंपनी में 35.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर होगा। वीआईएल ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी। अगर यह योजना पूरी हो जाती है, तो सरकार कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारकों में एक बन जाएगी। कंपनी पर इस समय 1.95 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है।

Advertisment

वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘... निदेशक मंडल ने 10 जनवरी 2022 को हुई अपनी बैठक में, स्पेक्ट्रम नीलामी किस्तों और एजीआर बकाया से संबंधित कुल ब्याज देनदारी को इक्विटी में बदलने की मंजूरी दी है। कंपनी के अनुमानों के मुताबिक इस देनदारी का सकल वर्तमान मूल्य (एनपीवी) लगभग 16,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है, जिसकी पुष्टि दूरसंचार विभाग द्वारा की जानी है।’’

वीआईएल ने कहा कि चूंकि कंपनी के शेयरों की औसत कीमत 14 अगस्त 2021 के पार वैल्यू से नीचे थी, इसलिए सरकार को 10 रुपये प्रति शेयर की दर से शेयरों का आवंटन किया जाएगा। इस प्रस्ताव पर दूरसंचार विभाग की मंजूरी ली जानी है। कंपनी ने बताया कि यदि यह योजना पूरी होती है तो वोडाफोन आइडिया में सरकार की हिस्सेदारी 35.8 फीसदी से आसपास हो जाएगी, जबकि प्रवर्तकों की हिस्सेदारी करीब 28.5 प्रतिशत (वोडाफोन समूह) और 17.8 प्रतिशत (आदित्य बिड़ला समूह) रह जाएगी।

कंपनी की कुल देनदारी 30 सितंबर, 2021 तक 1,94,780 करोड़ रुपये थी। इसमें 1,08,610 करोड़ रुपये का विलंबित स्पेक्ट्रम भुगतान दायित्व, 63,400 करोड़ रुपये की एजीआर देनदारी और बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों से लिया गया 22,770 करोड़ रुपये का कर्ज शामिल है। वीआईएल के शेयर दोपहर के कारोबार के दौरान बीएसई पर 15.49 फीसदी की गिरावट के साथ 12.55 रुपये पर थे। कंपनी ने बताया कि शेयर तरजीही आधार पर सरकार को जारी किए जाएंगे और मूल्य निर्धारण की प्रासंगिक तारीख 14 अगस्त, 2021 होगी।

Advertisment
vodafone idea Share Market News Vodafone vodafone idea news vodafone idea latest news vodafone idea share latest news vodafone idea share news AGR Dues Govt Equity Govt Equity in Vodafone Govt Equity in Vodafone Idea Govt Share in Vodafone Govt Share in Vodafone Idea idea vodafone share latest news Spectrum Dues Vi. Vodafone Share Vodafone Dues Vodafone Govt Share Vodafone Idea Govt Share vodafone idea limited share Vodafone Idea share vodafone idea share analysis vodafone idea share for long term vodafone idea share future vodafone idea share hold or sell vodafone idea share latest news today vodafone idea share news today vodafone idea share price vodafone idea share target
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें