Advertisment

Vodafone Idea Recharge Plans: VI ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, इस दो प्लान की वैधता की कम

Vodafone Idea Recharge Plans: जुलाई में जियो ने अपने सभी रिचार्ज के दाम बढ़ा दिए थे। इसके बाद सभी कंपनियों ने अपने रिचार्ज के रेट बढ़ा दिए थे

author-image
aman sharma
Vodafone Idea Recharge Plans

Vodafone Idea reduce validity Hero Unlimited Plan offer In 479 and 666 recharges Hindi News

Vodafone Idea Recharge Plans: जुलाई में जियो ने अपने सभी रिचार्ज के दाम बढ़ा दिए थे। इसके बाद एक-एक कर सभी कंपनियों ने भी अपने रिचार्ज के दामों में इजाफा कर दिया था। वहीं, अब देश की तीसरी प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, कंपनी ने अपने लोकप्रिय प्रीपेड प्लान में बदलाव कर दिए हैं।

Advertisment
वीआई ने रिचार्ज प्लानों की वैधता की कम

वोडाफोन आइडिया ने इस बार अपने रिचार्ज की कीमतों में इजाफा तो नहीं किया है, लेकिन अपने मौजूदा प्लान की वैधता को कम कर दिया है, जो कहीं न कहीं ग्राहकों के लिए एक महंगा रिचार्ज प्लान हो सकता है। वीआई की ओर से दो रिचार्ज प्लान की वैधता को घटा दिया है और जुलाई में उन्हीं प्लान के रेट भी कंपनी के द्वारा बढ़ाए गए थे।

8 दिन कम की रिचार्ज की वैधता

वीआई का 479 रुपये वाला प्रीपेड प्लान हीरो अनलिमिटेड ऑफर के साथ आता है। इस प्लान की वैधता पहले 56 दिन की होती थी, लेकिन अब वोडाफोन आइडिया ने इसे 56 दिन से घटाकर 48 दिन कर दिया है। वीआई ने 479 रुपये के प्लान में 8 दिन कम कर दिए हैं, जिससे यूजर्स के लिए अब ये प्लान किफायती नहीं रहा बल्कि महंगा हो गया है।

बता दें कि, अब वीआई यूजर्स को 56 दिनों की वैधता वाला रिचार्ज करना है तो इसके लिए ग्राहकों को 579 रुपये चुकाने होंगे। बेनिफिट्स की बात करें तो 479 रुपये के प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 एसएमएस और 1जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है।

Advertisment
इस प्लान पर घटाएं 13 दिन

वहीं, वोडाफोन आइडिया के दूसरे प्लान यानी 666 रुपये के प्रीपेड वाले रिचार्ज में पहले ग्राहकों को 77 दिनों की वैधता मिलती थी, लेकिन अब कंपनी ने इसकी वैधता में कटौती कर दी है। अब 666 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज को 77 दिन से घटाकर 64 दिन कर दिया है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 एसएमएस और रोजाना 1.5जीबी डेटा मिलता है।

ये प्लान भी वोडाफोन आइडिया हीरो बेनिफिट्स के साथ आता है, जिसके कारण ग्राहकों को वीकेंड डेटा कोलओवर, Binge All Night और डेटा डिलाइट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। अगर 77 दिन की वैधता वाला प्लान आपको चाहिए तो इसके लिए अब 799 रुपये चुकाने होंगे।

666 के प्लान में अब क्या मिलेगा

कंपनी के 666 रुपये के प्लान में अब ग्राहकों को सिर्फ 64 दिन की वैधता मिलेगी, लेकिन अगर जियो की बात करें तो वह अपने ग्राहकों को इतने ही रुपये में 70 दिन की वैधता दे रहा है। साथ ही वह हर दिन अपने ग्राहकों को 1.5जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज के 100 एसएमएस का बेनिफिट भी देता है। हालांकि, दूसरी ओर एयरटेल का इतने रुपये में किसी भी तरह का कोई प्लान ऑफर नहीं किया जाता है। कंपनी 619 रुपये में सेम बेनिफिट्स के साथ 60 दिनों की वैधता प्रदान करती है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Special Exchange Offer: अब 51 हजार में मिलेगा iPhone 16! फेस्टिवल सेल से पहले कंपनी ने दिया धमाकेदार ऑफर; ऐसे उठाए लाभ

ये भी पढ़ें- Xiaomi Diwali Sale 2024: दिवाली सेल में Xiaomi 14 Civi पर बंपर छूट, मिलेंगे 2 सेल्फी कैमरे; कीमत भी इतनी कम!

vodafone idea वोडाफोन आइडिया tech news VI recharge plan Vodafone Idea Recharge Plans Recharge Plans Vodafone Idea Recharge Plans Validity Reduction vodafone prepaid rechagre prepaid recharge plan Vi Rs 479- Prepaid recharge plan Vi Rs 666 Prepaid recharge plan वीआई प्रीपेड प्लान्स वीआई 479 रुपये वाला प्लान वीआई 666 प्लान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें