Advertisment

Vodafone Idea Launched Self KYC: अब घर बैठे ऑर्डर कर सकेगें कस्टमर नई सिम ! बस इस प्रोसेस से सिंपल होगा आपका KYC, जानें कैसे

अगर आप भी नई सिम खरीदने का प्लान कर रहे है तो आपको मोबाइल की शॉप पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, घर बैठे ही आपको अपनी नई सिम मिल जाएगी और इसका केवाईसी भी आसान हो जाएगा।

author-image
Bansal News
Vodafone Idea Launched Self KYC: अब घर बैठे ऑर्डर कर सकेगें कस्टमर नई सिम ! बस इस प्रोसेस से सिंपल होगा आपका KYC, जानें कैसे

Vodafone idea launched self KYC: टेक यूजर्स के लिए बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर ग्राहकों के लिए अच्छी खबर मिली है जिसमें अगर आप भी नई सिम खरीदने का प्लान कर रहे है तो आपको मोबाइल की शॉप पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, घर बैठे ही आपको अपनी नई सिम मिल जाएगी और इसका केवाईसी भी आसान हो जाएगा।

Advertisment

कंपनी ने लॉच किया Self-KYC सिस्टम 

आपको बताते चलें कि, यहां पर टेलीकॉम कंपनी Vodafone-Idea (Vi) कंपनी ने अपना यह नया Self-KYC ( Know your customer) प्रोसेस लॉन्च किया है जिसमें कंपनी ने दो सर्कलों कर्नाटक और कोलकाता में इस नई सर्विस की शुरूआत की है। बताया जा रहा है कि, यहां पर इस प्रक्रिया को केवल पोस्टपेड ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध कराया गया है। इसके जरिए अब उन यूजर्स के लिए काम का साबित होगा, जो कि वीआई कंपनी की नई सिम लेने वाले हैं. इस प्रोसेस के इस्तेमाल से वह घर बैठे ही वीआई की नई सिम खुद से ऑर्डर कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें नजदीकी स्टोर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं पर केवाईसी के लिए भी अब भटकना नहीं पड़ेगा आपको घऱ बैठे ही खुद से केवाईसी भी कर सकेगें।

जानिए क्या रहेगी इसकी प्रोसेस

आपको बताते चलें कि, यहां पर नई सिम पाने के लिए आपको स्टेप्स फॉलो करना होगा।

  • पहला स्टेप- सबसे पहले ग्राहक को Vodafone Idea की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • दूसरा स्टेप- इसके बाद उन्हें नंबर सिलेक्ट करके दूसरे नंबर के जरिए OTP ऑथेंटिकेशन करके अपना ऑर्डर प्लेस करना होगा.
  • तीसरा स्टेप- इसके बाद ग्राहक को Self-KYC में दिए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जिसमें Aadhaar ऑथेंटिकेशन आदि शामिल है.
  • चौथा स्टेप- अब ग्राहक को लाइव फोटो और 10 सेकेंड की वीडियो कैप्चर करनी होगी.
  • पांचवा स्टेप- इसके बाद आपका ऑर्डर प्लेस हो जाएगा और आपका डिजिटल वेरिफिकेशन भी पूरा हो जाएगा. कुछ दिन बाद आपको नई सिम आपके घर पर डिलीवर हो जाएगी. हालांकि, होम डिलीवरी के वक्त भी एक OTP ऑथेंटिकेशन पूरा करना होगा.
Advertisment
vodafone idea Aadhar card new sim KYC VI digital india Mobile Recharge Digilocker telecom news Vodafone Idea Limited" department of telecommunications zee business news in hindi how self kyc process works how to apply for online sim online sim Self KYC Process SIM Vi launch Self KYC Process Vi new service Vi Self KYC Process Vi Self KYC system vi self-kyc
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें