Advertisment

Vodafone Idea लाया है शानदार रिचार्ज प्लान, रोजाना 4GB इंटरनेट के साथ मिलेगी खास सुविधा

Vodafone Idea लाया है शानदार रिचार्ज प्लान, रोजाना 4GB इंटरनेट के साथ मिलेगी खास सुविधाVodafone Idea has brought great recharge plan, will get special facility with 4GB internet daily

author-image
Bansal News
Vodafone Idea लाया है शानदार रिचार्ज प्लान, रोजाना 4GB इंटरनेट के साथ मिलेगी खास सुविधा

नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया(vi) अपने यूजर्स के लिए शानदार प्लान्स पेश करता है। यह प्लान्स पूरी तरह से दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने वाले है इन प्लान में यूजर्स को रोजाना 4जीबी (4GB) डाटा मिलता है। साथ ही कई सारी सुविधा भी मिलती है। आइए जानते हैं वोडाफोन आइडिया(vi) के इन शानदार प्लान के बारे में

Advertisment

499 वाला रिचार्ज प्लान
अगर आप भी वोडाफोन आइडिया(vi) का 56 दिन का प्लान लेते हैं तो इसमें आपको रोजाना आपको 4GB डाटा मिलता है। साथ ही इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS की भी सुविधा मिलती है। वहीं इस प्लान में यूजर्स को Vi Movies और TV का एक्सेस मिलता है। बता दें कि इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है।

दूसरी टेलीकॉम कंपनियों से खास
बता दें कि वोडाफोन आइडिया(vi) का यह प्लान दूसरी टेलीकॉम कंपनियों से बेहद खास है यदि बात करें जियो के प्लान की तो जियो अपने ग्राहकों को 444 रुपये का प्लान पेश करता है। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है लेकिन इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2 GB डेटा ही मिलता है। वहीं वोडाफोन आइडिया(vi) के 499 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 56 दिनों तक रोजोना 4GB डाटा मिलता है। कहा जा सकता है कि टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया(vi) इस तरह के प्लान पेश करके दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को पूरी तरह से टक्कर दे रही है।

idea vodafone idea latest news in hindi tech news in hindi technology news gadget news Gadget News In Hindi tech news Technology News in Hindi Vodafone Airtel Rs 449 Prepaid Plan Jio Rs 444 Prepaid Plan Vi Plans Vi Prepaid Plan Vi Under 500 Prepaid Plan Vodafone Idea Prepaid Plan Vodafone Idea Rs 499 Prepaid Plan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें