नई दिल्ली। जियो के बाद टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आईडिया ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। दरअसल कंपनी ने अपने दो प्लान्स को बंद कर दिया है। बता दें कि वोडाफोन-आईडिया (Vodafone-Idea) ने कुछ दिनों पहले ही अपने प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी की थी। वहीं अब कंपनी ने एक बार फिर से अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। आइए जानते हैं कंपनी ने किन प्लान को बंद किया है।
इन दो प्लान्स को किया बंद
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आईडिया ने अपने प्लान्स में से 601 रुपये और 701 रुपये के प्लान को हटा दिया है। यानी अब यूजर्स इस प्लान्स का लाभ नहीं ले सकेंगे। बता दें कि कंपनी के इन प्लान्स में यूजर्स को कई सारी सुविधा मिलती थी। इस प्लान में Disney+ Hotstar की सुविधा भी मिलती थी। वहीं इन प्लान्स के बंद होने के बाद यूजर्स कंपनी से बेहद नाराज है।
जियो ने भी बंद किए प्लान
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आईडिया से पहले जियो ने भी अपने कुछ प्लान्स को बंद कर दिया है। रिलायंस जियो ने सबसे पसंदीदा प्लान्स को बंद कर दिया है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है। वहीं अगर आप कंपनी की साइट पर जाकर देखेंगे तो आपको 499 रुपये, 666 रुपये और 888 रुपये वाले प्लान नहीं दिखाई देंगे। बता दें इन तीनों ही प्लान में यूजर्स को 2 से 3 जीबी तक डाटा मिलता था। इसके साथ ही कई अन्य सुविधा भी मिलती थी। लेकिन कंपनी ने प्रीपेड प्लान की कीमतों को बढ़ाने के साथ-साथ इन प्लान्स को हटा दिया है।