Advertisment

बांधवगढ़ में हाथियों की मौत का मामला: MP सरकार ने चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन VN अंबाड़े को हटाया, जानें किसे मिली जिम्मेदारी

VN Ambade Transfer 10 Elephants Died Bandhavgarh: उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत के मामले में मध्यप्रदेश के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन VN अंबाड़े पर गाज गिरी है। उन्हें पद से हटा दिया गया है। शुभरंजन सेन मुख्य वन संरक्षक होंगे।

author-image
Rahul Garhwal
VN Ambade Transfer 10 Elephants Died Bandhavgarh Chief Wildlife Warden Shubharanjan Sen

VN Ambade Transfer 10 Elephants Died Bandhavgarh: उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत के मामले में मध्यप्रदेश सरकार ने एक्शन लिया है। प्रदेश के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन वीएन अंबाड़े को पद से हटा दिया गया है। अंबाड़े को वन विकास निगम में MD बनाया गया है। उनकी जगह वित्त और बजट शाखा के प्रधान मुख्य वन संरक्षक को नया वाइल्ड लाइफ वार्डन बनाया है।

Advertisment

16 महीने में दूसरी बार हटाए गए चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन

मध्यप्रदेश में पिछले 16 महीने में ये दूसरी बार है जब वन्य प्राणियों की मौत पर चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को हटाया गया है। इससे पहले 6 चीतों की मौत पर तत्कालीन चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन JS चौहान को 17 जुलाई 2023 को हटा दिया गया था।

एक्शन या प्रमोशन ?

MP के अपर मुख्य सचिव वन अशोक वर्णवाल इसे VN अंबाड़े का प्रमोशन बता रहे हैं। उनका कहना है कि अंबाड़े का प्रमोशन हुआ है। वन बल प्रमुख बनने से पहले वन विकास निगम में रहना पड़ता है। इसलिए हाथियों की मौत के मामले से उनकी पोस्टिंग को जोड़ना गलत है।

वन विकास निगम के MD बनाए गए VN अंबाड़े

सूत्रों के मुताबिक MP के प्रदेश के वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव का रिटायरमेंट जुलाई 2025 में होगा। वन विकास निगम के एमडी बनाए गए VN अंबाड़े फरवरी 2026 में रिटायर होंगे।

Advertisment

हाथियों की मौत के मामले में 2 अधिकारी निलंबित

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत के मामले में 2 अधिकारियों को निलंबित किया गया था। फील्ड डायरेक्टर गौरव चौधरी और उप वनमंडल अधिकारी फतेसिंह निनामा सस्पेंड हुए थे। गौरव चौधरी घटना से पहले छुट्टी पर गए और जानकारी मिलने पर वापस नहीं लौटे। वहीं फतेसिंह निनामा पर लापरवाही और समय पर नेतृत्व नहीं करने के आरोप थे।

कोदो खाने से हुई थी 10 हाथियों की मौत

[caption id="attachment_702125" align="alignnone" width="485"]VN Ambade Transfer 10 Elephants Died Bandhavgarh प्रतीकात्मक तस्वीर[/caption]

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में ज्यादा मात्रा में फंगस लगी कोदो खाने से 10 हाथियों की मौत हुई थी। इसमें 9 मादा और एक नर हाथी शामिल था। स्टेट फॉरेंसिक लैब सागर से मृत हाथियों के विसरा नमूनों की विषाक्तता रिपोर्ट आई थी। इसमें हाथियों के पेट में कोई और धातु या कीटनाशक नहीं पाया गया था।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: MP हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: प्रदेश में सभी भर्ती परीक्षाओं में अनारक्षित पदों पर मेरिट से होगा कैंडिडेट्स का सिलेक्शन

मध्यप्रदेश में बनेगी राज्य स्तरीय हाथी टास्क फोर्स

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की थी कि मध्यप्रदेश में राज्य स्तरीय हाथी टास्क फोर्स बनाया जाएगा। हाथी मित्र नियुक्त किए जाएंगे और सोलर फेंसिंग से किसानों की फसलों को बचाया जाएगा। इसके अलावा, कृषि वानिकी और अन्य वैकल्पिक कार्यों से किसानों को जोड़ने के प्रयास होंगे। सीएम मोहन ने वन क्षेत्रों में हाथियों की बसाहट और सह अस्तित्व को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय वन मंत्री से चर्चा की थी

ये खबर भी पढ़ें: हाईकोर्ट की हरी झंडी: नर्सिंग स्टूडेंट्स के रिजल्ट जल्द होंगे जारी, CBI जांच में कमी पाए कॉलेजों की लिस्ट होगी सार्वजनिक

Advertisment
bandhavgarh tiger reserve 10 elephants died Bandhavgarh 10 elephants died MP Chief Wildlife Warden VN Ambade VN Ambade transfer Shubharanjan Sen Chief Wildlife Warden Shubharanjan Sen vn ambade ifs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें