VMC Recruitment 2023: अगर आप भी सरकारी नौकरी की चाह रखते है और नौकरी पाने के लिए पढ़ाई करते है तो आपके लिए यह मौका फायदेमंद हो सकता है जहां पर वडोदरा म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में फील्ड वर्कर और पब्लिक हेल्थ वर्कर के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं जिसके लिए आप 9 फरवरी से पहले आवेदन कर नौकरी का फायदा उठा सकते है।
जानिए कितने निकले पद
आपको बताते चलें कि, गुजरात के वडोदरा म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में कुल 554 पद पर भर्ती निकली है. इनमें पब्लिक फील्ड वर्कर के 448 पद और फील्ड वर्कर के 106 पद शामिल है। जिसमें आवेदन करने वालों की पात्रता अलग-अलग है। पब्लिक हेल्थ वर्कर पद के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही उसके पास सैनिटरी इंस्पेक्टर कोर्स मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर कोर्स का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो इन पद के लिए आयु सीमा 18 से 45 साल तय की गई है। वहीं पर फील्ड वर्कर पद के लिए आठवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इनकी एज लिमिट की बात करे तो ये भी 18 से 45 साल ही तय की गई है।
इस वेबसाइट पर चेक करे और डिटेल
आपको बताते चलें कि, आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको वडोदरा म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – vmc.gov.in. किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।