Vivo Y51 Launched in India: Vivo ने Y-सीरीज के अपने नए स्मार्टफोन ‘Vivo Y51’ को भारत में लॉन्च कर दिया है। 5000mAh की बैटरी वाले इस स्मार्टफोन में Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने वीवो वाय51 को इंडोनेशिया में लॉन्च किया था। आइए जानते हैं स्मार्टफोन की कीमत और खूबियों के बारे में…
वीवो ने Vivo Y51 2020 स्मार्टफोन को सिर्फ एक वेरियंट में बाजार में उतारा है। इसमें 5000mAh की बैटरी, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियां हैं।
Vivo Y51 की कीमत 17,990 रुपए है। फोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन टाइटेनियम सैफायर और क्रिस्टल सिंफनी ऑप्शन में पेश किया गया है। Vivo Y51 को फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन और वीवो इंडिया ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है।
इस फोन में 6.58 इंच का फुल एचडी+ एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2408 x 1080 पिक्सल है। यह डिवाइस एंड्राइड 10 पर आधारित Funtouch OS 11 पर काम करता है।
Vivo Y51 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP का tertiary सेंसर है। फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।