Vivo X100 Series Launched: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने Vivo X100 सीरीज लॉन्च कर दी है. लेकिन अभी ये सीरीज सिर्फ चीन में लॉन्च की गई है. बता दें इस सीरीज के तहत कंपनी ने 2 फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X100 और Vivo X100 pro को लॉन्च किया है.
इन दोनों ही फोन में Zeiss ब्रांडिंग वाला कैमरा सेटअप दिया गया है. तो आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन:
कीमत
प्राइस की बात करें तो Vivo X100 की कीमत चीन में 3,999 युआन से लेकर 5,099 युआन तक (50 हजार रुपये से लेकर 58 हजार रुपये तक) जाती है.
वहीं प्रो वैरिएंट की कीमत 4,999 युआन से लेकर 5,999 युआन तक (56,500 रुपये से लेकर 58 हजार रुपये तक) जाती है.
स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
Vivo X100 और Vivo X100 Pro में 6.78 इंच की डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है. दोनों फोन लेटेस्ट MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट पर काम करते हैं.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Vivo X100 में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 50MP का मेन लेंस, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 64MP का टेलीफोटो लेंस है जबकि प्रो वेरिएंट में 50MP के तीन कैमरा मिलते हैं.
बैटरी
अगर इस स्मार्टफोनए की बैटरी की बात करें तो Vivo X100 में 5000mAH की बैटरी 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है जबकि Vivo X100 Pro में 5400mAH की बैटरी 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग और 50 वॉट के वायरलेस चार्जिंग के साथ मिलती है.
कंपनी का कहना है कि यह फ़ोन 11 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है.
————————————
आपकी आवाज “बंसल न्यूज” (Bansal News) अब व्हाट्सएप्प चैनल पर भी…
⭐ ✨ ⭐ ✨
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ब्रेकिंग न्यूज और छोटी-बड़ी सभी खबरें सबसे पहले पाने के लिए…
इस लिंक पर क्लिक कर बंसल न्यूज को Follow करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaDuF9H5Ui2WPQVIdd0r
————————————
ये भी पढ़ें:
Children’s Day 2023: क्यों मनाया जाता है बाल दिवस, क्या है मुख्य उद्देश्य, जानें यहां
Kaam Ki Baat: इस फेस्टिव सीजन अपनाएं ये 5 शानदार तरीके, आपके स्टार्टअप की सेल हो जाएगी ऊपर
Vivo X100 Series Launched, Vivo X100 Series, Vivo X100 pro Series, वीवो X100, वीवो X100 प्रो, स्मार्टफोन, Phone News, Tech News