Vivo V40 Series: भारत की मार्केट में स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने अपने कदम बहुत मजबूती के साथ जमा लिए हैं।
Vivo एक ऐसी कंपनी बन गई है जो हर तरह के यूजर्स का ध्यान रखती है और समय के साथ नए-नए स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करती रहती है।
अब Vivo अपनी V40 सीरीज़ के तहत नए स्मार्टफोन पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही कंपनी इन्हें मार्केट में लॉन्च कर सकती है।
आज हम आपको इसकी पूरी स्पेसिफिकेशन के साथ फीचर्स के बारे में बताते हैं।
Vivo V40 Series की स्पेसिफिकेशन्स
Display: Vivo V40 Series में 2,800 x 1,260 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। स्क्रीन 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
Camera: Vivo V40 Series में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ जोड़ा गया 50-मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा शामिल है। फ्रंट में सेल्फी के लिए इसमें 50-मेगापिक्सल का शूटर मिलता है।
Battery: Vivo V40 सीरीज में 5,500mAh की बैटरी है जो USB टाइप-C के ज़रिए 80W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से यह डुअल-सिम, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, NFC और GPS के साथ आता है।
Ram & Storage: Vivo V40 सीरीज में हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC है, जिसे एड्रेनो 720 GPU, 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
क्या है नए स्मार्टफोन की प्राइज
कंपनी ने अभी इस नए समार्टफोन सीरीज की प्राइज का कोई खुलासा नहीं किया है। मार्केट में ग्राहक इस नए फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कंपनी की मानें तो इसके लॉन्च समय इसकी सही प्राइज की घोषणा की जाएगी। इसकी अभी लॉन्च डेट का कोई खुलासा नहीं किया है। ऐसा माना जा रहा है कि इसे जल्द ही मार्केट में उतारा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- अब पानी से चलेगा स्कूटर: 1 लीटर पानी में मिलेगा 150km तक का माइलेज, नहीं होगी लाइसेंस की जरूरत, जानें पूरी डिटेल