V40 SE 4G launched: Vivo ने चेक रिपब्लिक में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V40 SE 4G लॉन्च किया है।
अब तक ये नया फोन V40 सीरीज का पांचवां फोन है। लाइनअप में Vivo V40 5G, Vivo V40 Lite 5G, Vivo V40 SE 5G और अपकमिंग Vivo V40 Pro 5G शामिल है।
Vivo कंपनी के फोन्स यूजर्स को बेहद पसंद आते हैं। भारत की बता की जाए तो आपको सामान्य तौर पर कई हाथों में ये फोन देखने को मिल जाएंगे। Vivo अपने हर यूजर्स का ध्यान रखती है।
Vivo ने लॉन्च किया शानदार स्मार्टफोन: मात्र इतनी कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर्स, 50MP का होगा कैमरा जानें पूरी डिटेल#Vivo #VivoV40 #Smartphone
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/hIBhFi3FNf pic.twitter.com/IN9g9t8yRb
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 25, 2024
कंपनी हर रेंज के स्मार्टफोन्स को मार्केट में लॉन्च करती है। जिससे हर रेंज में यूजर्स अपने लिए इन्हें खरीद सकता है। कंपनी की मानें तो इसके आने वाले स्मार्टफोन्स मार्केट में धूम मचाएंगे।
V40 SE 4G की खास स्पेसिफिकेशन
Display: V40 SE 4G में 6.67 इंच की फुल-एचडी+ एमोलेड स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ तक है और पिक्सल डेनसिटी 394 पीपीआई है।
Camera: V40 SE 4G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। हैंडसेट का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल सेंसर से लैस है।
Battery: V40 SE 4G में में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। फोन वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है।
यह डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग के साथ आता है। सुरक्षा के लिए, यह ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
Ram & Storage: ये फोन 6एनएम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट द्वारा संचालित होता है, जिसे 8 जीबी एलपीडीडीआर 4एक्स रैम और 256 जीबी तक यूएफएस 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। रैम को अतिरिक्त 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है और स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रॉइड 14-आधारित फनटचओएस 14 के साथ भी आता है।
क्या है नए स्मार्टफोन की प्राइज
V40 SE 4G की कीमत चेक रिपब्लिक में 8GB + 128GB विकल्प के लिए CKZ 4,999 यानी लगभग 17,800 रुपये से शुरू होती है,
जबकि 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत CKZ 5,999 यानी लगभग 21,400 रुपये है। फोन को दो रंग क्रिस्टल ब्लैक और लेदर पर्पल के साथ पेश किया गया है।