Vivo V30 5G Price Cut: Vivo ने अपने एक शानदार स्मार्टफोन की प्राइज को कम कर दिय है। अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं।
तो कंपनी ने अपने Vivo V30 5G की कीमत कम कर दी है। कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट्स का प्राइस कम किया है। ये फोन दमदार फीचर्स के साथ आकर्षक कीमत पर आता है।
इसमें आपको 50MP + 50MP का डुअल रियर कैमरा और 50MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलने वाला है। आइए हम आपको इस फोन की खास स्पेसिफिकेशन की जानकारी देते हैं।
Vivo V30 5G की खास स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Vivo V30 5G में 6.78 इंच की कर्व्ड 1.5K (2,800 x 1,260 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन मिलता है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
यह स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC द्वारा संचालित है जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह Android 14-आधारित FunTouchOS 14 के साथ आता है।
ऑप्टिक्स के लिए Vivo V30 5G में डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और ऑरा लाइट फ्लैश यूनिट के साथ अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ जोड़ा गया 50-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है।
फ्रंट कैमरा भी 50-मेगापिक्सल सेंसर से लैस है। हैंडसेट में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
Vivo ने सस्ता किया शानदार 5G फोन: 50MP के तीन कैमरे के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स, जानें इसकी खास कीमत@Vivo_India#vivov305g #technology #Vivo #newtechnology #newpricspecificationshttps://t.co/fMjHjM9lCy pic.twitter.com/wHNpHjQeGM
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 3, 2024
क्या हो गई स्मार्टफोन की प्राइज
Vivo V30 अब भारत में 8 जीबी + 128 जीबी ऑप्शन के लिए 31,999 रुपए से शुरू होता है, जबकि 8 जीबी + 256 जीबी और 12 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत क्रमशः 33,999 रुपये और 35,999 रुपए है। ये रेट फोन की लॉन्च कीमतों से कम हैं, जहां Vivo V30 के 8 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट को क्रमशः 33,999 रुपए और 35,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। इसी के साथ 12 जीबी + 256 जीबी ऑप्शन के लिए इसे 37,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
कहां से खरीद सकते हैं फोन
Vivo V30 5G की नई कीमतें फिलहाल देश में लागू हैं। आप इस शानदार फोन को फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।
ग्राहक चुनिंदा पार्टनर बैंकों के साथ फ्लैट 10 प्रतिशत इंस्टेंट कैशबैक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी 8GB + 128GB वर्जन के लिए 8 महीने की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प दे रही है।
अपनी खरीद के साथ, खरीदार वीवो वी-शील्ड प्रोटेक्शन प्लान जैसे अतिरिक्त लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- IRCTC Andaman Package: ये टूर पैकेज से करें अंडमान घूमने का प्लान, खाने से लेकर ट्रैवल इंश्योरेंस समेत ये सुविधाएं