Advertisment

Vivo V29e Smartphone: Vivo V29e स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, जानिए इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन

Vivo आज भारत में Vivo V29e स्मार्टफोन को भारतीय सयमयानुसार दोपहर 12 बजे लांच किया जाएगा और Flipkart से खरीदा जा सकेगा।

author-image
Bansal news
Vivo V29e Smartphone:  Vivo V29e स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, जानिए इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन

Vivo V29e Smartphone: Vivo आज भारत में Vivo V29e स्मार्टफोन को भारतीय सयमयानुसार दोपहर 12 बजे लांच किया जाएगा।अभी तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार फोन में 64MP का कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आ सकता है। खूबियों में 3D कर्व्ड डिस्प्ले भी बताया जा रहा है। फोन के डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में-

Advertisment

स्पेसिफिकेशन (Specifications):

डिस्प्ले

Vivo V29e में ग्लास बैक पैनल देखने को मिल सकता है। यह फोन 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है।

कैमरा

इस फ़ोन में फ्रंट कैमरा फिट होगा। खास बात इसका फ्रंट कैमरा भी है जो कि 50 मेगापिक्सल क्षमता के साथ आने वाला है। रियर में 64MP का मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ देखने को मिल सकता है।

प्रोसेसर

Vivo V29e में 128 जीबी और 256 जीबी तक के स्टोरेज ऑप्शन दिए जा सकते हैं।

Advertisment

कीमत

Vivo V29e को Vivo e-store और Flipkart से खरीदा जा सकेगा। बता दें कि जानकारी के अनुसार फोन की कीमत संभावित कीमत 26 हजार से 30 हजार रुपये के बीच में बताई गई है।

इसे ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शंस के साथ कंपनी पेश कर सकती है।

ये भी पढ़ें:

Mp Teacher News: शिक्षक पात्रता परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों ने भोपाल में किया प्रदर्शन, नियुक्ति पत्र दिए जाने की मांग

World’s First Disaster Hospital: भारत के वैज्ञानिकों ने फिर दिखाया कमाल, विश्व का पहला आपदा अस्पताल किया तैयार

Advertisment

MP: हमीदिया चिकित्सालय में अब मिलेंगी नई सुविधाएं, भवन का लोकार्पण आज, उज्जैन दौरे पर रहेंगे CM Shivraj

4x400m Relay Race: भारतीय पुरुष 4×400 मीटर रिले टीम ने एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा, पहली बार विश्व चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया

Shreyas Iyer: चोट के भयावह दौर में करियर को लेकर चिंतित थे श्रेयस अय्यर, एशिया कप से करेंगे वापसी

Advertisment

Vivo V29e Smartphone, Vivo, New Smart Phone, Phone, Smartphone Launched In India

Vivo phone New Smart Phone Smartphone Launched In India Vivo V29e Smartphone
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें