Vivo V27e Launch भारत में वीवो स्मार्टफोन की नई सीरीज “वी27” के स्मार्टफोन की बुकिंग 1 से 3 मार्च के बीच शुरू होने वाली है। माना जा रहा है कि 8 जीबी रैम के साथ लॉन्च होने वाला यह फोन भारतीय युवाओं के लिए अपना दीवाना बनाने वाला है। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि भारत में इस फोन की 4जी या 5जी वैरिएंट लॉन्च होगा। लेकिन लॉन्च से पहले फोन के कुछ फीचर्स और लुक लीक जरूर हो गए हैं।
वीवो की माने तो इस स्मार्टफोन में 64MP अल्ट्रा-सेंसिंग फीचर होगा। इसके साथ ही ऑप्टिकल ईमेज के स्थायित्व के लिए भी मुख्य कैमरा दिया जा रहा है। मिड-रेंज कीमत में इस फोन को लॉन्च करने की योजना है। माना जा रहा है कि Viov V27e एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ सबसे ऊपर है। वहीं भारत में 1 मार्च को वीवो वी27 और वी27 प्रो लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की मलेशियाई वेबसाइट इसे पहले ही लिस्ट किया जा चुका है।
VIVO V27e के ग्लोबल वैरिएंट
– ग्लोरी ब्लैक, लैवेंडर पर्पल Vivo V27e specifications
– 6.5″ E4 AMOLED 120hz
– हेलियो G99
– 64MP OIS +2MP+2MP / 32MP फ्रंट
– 66W फ्लैश
– 5000 एमएएच बैटरी
– 8 जीबी + 8 जीबी / 256 जीबी
– आईपी54
– फनटच ओएस 13 / ए13