भोपाल। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है, अधिवेशन 24 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगा। यह कांग्रेस पार्टी का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन है। इस अधिवेशन में पार्टी ने ड्राफ्ट कमेटी का गठन किया है।
पार्टी ने मध्यप्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता विवेक तनखा को ड्राफ्ट कमेटी का मेंबर बनाया गया है, जबकि अरुण यादव को किसान और कृषि क्षेत्र की सब कमेटी का सदस्य बनाया गया है। अंतरराष्ट्रीय मामलों की सब कमेटी में राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल को चुना गया है। अधिवेशन में पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद होंगे। इस बीच चुनाव को लेकर रणनीति भी बनाई जाएगी।