Advertisment

Vivek Agnihotri Statement: IFFI के ज्यूरी हेड के बयान पर क्या बोले अग्निहोत्री ! सत्य से प्रेरित है पूरी फिल्म

author-image
Bansal News
Vivek Agnihotri Statement: IFFI के ज्यूरी हेड के बयान पर क्या बोले अग्निहोत्री ! सत्य से प्रेरित है पूरी फिल्म

Vivek Agnihotri Statement: इस वक्त का बड़ा बयान फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का सामने आया है जहां पर उन्होंने अपनी फिल्म कश्मीर फाइल्स पर IFFI के ज्यूरी हेड के विवादित बयान पर पलटवार कर बयान दिया है।

Advertisment

जानें विवेक अग्निहोत्री ने क्या कहा

यहां पर IFFI के ज्यूरी हेड के बयान पर फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि, मैं सभी बुद्धिजीवियों व जो फिल्म मेकर इजरायल से आए हैं उन्हें चैलेंज करता हूं कि कश्मीर फाइल्स का एक शॉट, एक डायलॉग या एक भी इवेंट अगर वे सिद्ध कर दें कि यह पूरी तरह से सत्य नहीं है तो मैं फिल्में बनाना छोड़ दूंगा। 700 लोगों के पर्सनल इंटर्व्यू के बाद इस फिल्म को बनाया गया, क्या वे सभी लोग प्रोपगेंडा कर रहे थे?कल IFFI गोवा में ज्यूरी हेड ने कहा कि कश्मीर फाइल्स एक प्रोपगेंडा फिल्म है, यह मेरे लिए नई बात नहीं है। मेरे लिए यह आश्चर्यजनक है कि भारत सरकार द्वारा आयोजित भारत सरकार के मंच पर कश्मीर को भारत से अलग करने वाले आतंकवादियों के नैरेटिव को सपोर्ट किया गया।

जाने क्या था मामला

गोवा में आयोजित हुए 53वें IFFI ज्यूरी हेड ने अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती अभिनीत फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को वल्गर करार दिया और सार्वजनिक तौर पर इसे प्रोपैगेंडा बताया है। बता दें कि फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह के मौके पर ज्यूरी हेड बोल रहे थे। इसी बीच उन्होंने यह  विवादित बयान दे दिया था।

the kashmir files Controversial News national news hindi news IFFI Jury Head Nadav Lapid IFFI Jury Head Remarks IFFI Supreme Court
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें