/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Vivek.jpg)
Vivek Agnihotri Next Film: द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी फिल्मों और बयानों से चर्चा में रहते है वहीं पर वैक्सीन वार के बाद अपनी नई फिल्म की घोषणा की है। जहां पर यह फिल्म महाभारत महाकाव्य पर आधारित होगी तो इसका नाम 'पर्व: धर्म की एक महाकाव्य कथा' बताया जा रहा है। यह एस एल भैरप्पा की किताब 'पर्व' से ली गई है।
बेंगलुरू में की फिल्म की घोषणा
यहां डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने आज 21 अक्टूबर को बेंगलुरू में नई फिल्म की घोषणा की है एक पोस्ट में उन्होंने 'पर्व' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा 'बड़ी घोषणा, क्या महाभारत इतिहास है या पौराणिक कथा? हम पद्म भूषण डॉ. एस एल भैरप्पा की 'आधुनिक क्लासिक' प्रस्तुत करने के लिए ईश्वर के आभारी हैं। पर्व- धर्म की एक महाकाव्य कथा। यही कारण है कि पर्व को 'Masterpiece of Masterpieces' कहा जाता है।
https://twitter.com/i/status/1715601266704060886
तीन पार्ट्स में बनेगी फिल्म
यहां पर फिल्म को लेकर जारी किए गए वीडियो में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और एस एल भैरप्पा कॉन्ट्रैक्ट साइन कर रहे है तो वहीं पर फिल्म को लेकर यह भी घोषणा की गई है कि, फिल्म तीन पार्ट्स में होगी, जिस पर काम भी शुरू हो चुका है।
फिल्म की घोषणा होने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आए है, एक यूजर ने कमेंट में डायरेक्टर को उनके नए प्रोजेक्ट के लिए बधाई दी। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा 'फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हूं'। एक तीसरे यूजर ने लिखा 'आपके नए प्रोजेक्ट के लिए बधाई सर, नए युग 'पर्व' की प्रतीक्षा।
ये भी पढ़ें
Yamuna Expressway Accident: एक झटके में पांच जिंदगियां खत्म, हादसे में उजड़ गया परिवार
"vivek agnihotri, vivek agnihotri new film, vivek agnihotri new movie, vivek agnihotri movie name, vivek agnihotri mahabharat movie, bollywood news,
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें