Vivah Muhurat April-June 2025 Full List: 14 अप्रैल को सूर्य ने अपना राशि परिवर्तन कर लिया है। इसके बाद से 16 अप्रैल से शादियां शुरू हो रही हैं। हिन्दू पंचांग (Hindu Panchang 2025) के अनुसार अगले चार महीने जमकर शहनाई बजने वाली है।
ऐसे में यदि आप भी इन चार महीनों में में शादी का प्लान बना रहे हैं तो चलिए जानते हैं कि अप्रैल, मई, जून, जुलाई में शादी के मुहूर्त (Shadi Muhurat 2025) क्या क्या हैं।
तीन महीनों में 40 मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार अगले तीन महीने मेें शादी के करीब 40 मुहूर्त आएंगे। आपको बता दें हिन्दू पंचांग के अनुसार सूर्य के मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करने के साथ शुभ कार्यों पर लगा प्रतिबंध खत्म हो गया है।
इसके साथ ही शुरू हुए मांगलिक कार्यक्रम 6 जुलाई तक धूमधाम के साथ हो सकेंगे।
मई में सबसे ज्यादा विवाह
पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार इस साल मई में सबसे ज्यादा विवाह मुहूर्त आएंगे। वहीं, अप्रैल माह में भी कई शुभ मुहूर्त हैं।
अप्रैल से जून तक विवाह मुहूर्त लिस्ट
अप्रैल- 16, 18, 19, 20, 21, 22, 25, 29 और 30 को मिला कर इस माह 10 दिन मुहूर्त रहेंगे।
मई- 1 से 18 और 22 से 28 तक कुल 20 दिन शुभ मुहूर्त रहेंगे।
जून- 1, 2, 4, 5, 6, 7, 8 और 7 को मिलाकर 10 दिन मुहूर्त रहेंगे।
जुलाई से बंद हो जाएंगी शादियां
आपको बता दें जुलाई में 6 जुलाई को देवशयनी से विवाह कार्य बंद हो जाएंगे। जो 1 नवंबर को देवउठनी एकादशी तक बंद रहेंगे। इसके बाद देव के उठने के बाद एक बार फिर शादियां शुरू हो जाएंगी।
नवंबर में एक भी मुहूर्त
एकादशी से चातुर्मास शुरू होगा। इसके बाद नवबंर तक मुहूर्त नहीं हैं। भगवान विष्णु योग निद्रा में इस दौरान रहेंगे। देवउठनी एकादशी 1 नवंबर को होगी। इसके बाद फिर से विवाह के मुहूर्त शुरू होंगे।
यह भी पढ़ें: Surya Gochar: मेष राशि में सूर्य का गोचर, इन छह जातकों के अच्छे दिन होंगे शुरू, मिल सकती है कोई गुड न्यूज