Vivah Muhurat 2024: 23 नवंबर को देव उठनी एकादशी के बाद से शादियां शुरू हो गई हैं। अगर आप भी नए साल में शादी का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें अगले साल यानि वर्ष 2024 में शादी के लिए मात्र मुहूर्त तीन मुहूर्त आएंगे।
तो वहीं अप्रैल में खरमास शुरू हो जाने के कारण विवाह कार्य बंद हो जाएंगे। आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री जनवरी से लेकर मार्च तक के विवाह के मुहूर्त।
अप्रैल में बंद हो जाएंगे शुभ कार्य
ज्योतिषाचार्य शास्त्री जी के अनुसार इस साल दिसंबर में शादियां हैं। इसके बाद जनवरी, फरवरी और मार्च में विवाह होंगे। लेकिन इस बार सबसे कम मुहूर्त जनवरी में रहेंगे। इसके बाद फरवरी में जमकर शहनाई बजेगी, लेकिन इसके बाद मार्च में फिर विवाह के लिए कम मुहूर्त आएंगे।
इन मुहूर्त में विवाह होते हैं शुभ
ज्योतिषाचार्य की मानें तो अलग-अलग पंचांग विवाह के लिए अलग-अलग मुहूर्त बताते हैं। शादियों के लिए 10 दोष यानि 10 रेखाएं मानी जाती है। ज्योतिष के अनुसार इन दस दोषों से रहित विवाह शुभ माने जाते हैं। इन्हें शुद्ध मुहूर्त कहा जाता है।
मई में फिर से शुरू हो जाएंगे विवाह
आपको बता दें अप्रैल में खरमास लगने के कारण विवाह कार्यों पर रोक लग जाएगी। इसके बाद चैत्र मास के बाद दो महीनों के लिए शादियां बंद हो जाएंगी। लेकिन मई में बैसाख मास के लगने पर अक्षय तृतीया के दिन अक्षय मुहूर्त के साथ विवाह कार्य फिर शुरू हो जाएंगे।
नए साल 2024 में विवाह मुहूर्त
जनवरी: 17, 21, 30
फरवरी: 3, 4, 5, 6, 12, 13, 17, 27
मार्च: 2,3,4,5,6,7
Mritu Badh Dosh : आखिर क्या होते हैं शुद्ध मुहूर्त, जिनमें विवाह करना होता है शुभ
Vivah Muhurat 2023: खत्म होने वाला है शादी का इंतजार, इस साल आएंगे विवाह के इतने मुहूर्त
Shukra Gochar 2023: शुक्र का अपनी उच्च राशि में प्रवेश, किसे लाभ-किसे हानि
Name Astrology: इन नामाक्षर वालों को मुश्किल से मिलता है सच्चा प्यार! क्या कहता है इनका भविष्य
vivah muhurat 2024, vivah muhurat 2023, new year vivah muhurat , astrology, jyotish, bansal news