Advertisment

Vivah Mahurat 2025 Dates: 2025 में हो जाएगी आपकी शादी, इस साल हैं 75 शुभ मुहुर्त, देखें तिथियों की पूरी लिस्ट

Vivah Mahurat 2025 Dates: इस बार नए साल 2025 कुंवारे जातकों के लिए बेहद खास होने वाला है। ज्योतिषाचार्य नीतिशा मल्होत्रा के अनुसार नववर्ष के पहले महीने में सूर्यदेव का मकर राशि में प्रवेश करना व इसके साथ ही खरमास का समाप्त होना मंगलकारी कार्यों के लिए खास रहेगा ।

author-image
Manya Jain
Vivah Mahurat 2025 Dates

Vivah Mahurat 2025 Dates

Vivah Mahurat 2025 Dates: इस बार नए साल 2025 कुंवारे जातकों के लिए बेहद खास होने वाला है। ज्योतिषाचार्य नीतिशा मल्होत्रा के अनुसार नववर्ष के पहले महीने में सूर्यदेव का मकर राशि में प्रवेश करना व इसके साथ ही खरमास का समाप्त होना मंगलकारी कार्यों के लिए खास रहेगा ।

Advertisment

ऐसे में ज्योतिषाचार्य नीतिशा मल्होत्रा ने बताया कि शास्त्रों में खरमास के दौरान शुभ कार्य करने की मनाही है। अतः खरमास समाप्त होने के बाद सभी मंगलकार्यों को बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इस वर्ष मकर संक्रांति 15 जनवरी को है। इसके पश्चात विवाह का लग्न शुरू होगा। बता दें वर्ष 2025 में दो बार खरमास रहेगा, पहली बार 14 जनवरी तक और दूसरी बार 14 मार्च से 14 अप्रेल तक।

इसके अलावा जुलाई से अक्टूबर तक चातुर्मास के कारण विवाह मुहूर्त नहीं होंगे।

Advertisment

इन लोगों को मिलेगा बेहद लाभ 

ज्योतिष के अनुसार वर्ष 2025 में कुल 75 दिन विवाह के लिए शुभ मुहूर्त रहेंगे, इनमें सबसे अधिक 16 अति शुभमुहूर्त मई माह में हैं । जनवरी माह में 10 दिनों तक विवाह की जबरदस्त धूम रहेगी। वहीं विवाह के शुभ मुहूर्त 16 जनवरी से शुरू होकर 27 जनवरी तक रहेंगे।

publive-image

शादियों की तैयारियां अभी से जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। जिसमे लगभग शहर के सभी बड़े छोटे होटल्स और गेस्ट हाउस बुक हो चुके हैं । यानी कि ये वर्ष होटल्स इंड्रस्ट्री और इवेंट्स प्लानर्स के लिए भी बेहद फल देने वाला है ।

कुंवारे युवक युवतियों करें उपाय 

वैदिक ज्योतिषाचार्य नीतिशा मल्होत्रा के अनुसार जिन भी अविवाहित युवक युवतियों के विवाह में किसी तरह से बाधाएं उत्पन्न हो रही है उन्हें ये कुछ उपायों को करना चाहिए जिससे उन्हें विवाह में उत्पन्न हो रही सभी बाधाएं दूर हो आइए जानते है क्या है वो उपाय ।

Advertisment

publive-image

अविवाहित पुरुषों को सफ़ेद चीजों का दान करना चाहिए, ऐसे में सफेद वस्तुओं के दान के साथ स्त्रियों का सम्मान करें । इसके साथ ही गाय को आलू खिलाएं विशेष लाभ मिलेगा ।

ये भी पढ़ें: Vivah Muhurat 2025: इस साल चूके, तो नए साल में मिलेंगे शादी के इतने मुहूर्त, जनवरी, फरवरी, मार्च के मुहूर्त की Full List

स्त्रियों के लिए पीली वस्तुएं शुभ 

वहीं स्त्रियों के लिए इस वर्ष पीली वस्तुओं का दान बेहद लाभदायक रहेगा, स्त्रियों को बेसन के लड्डू, केला, पपीता, व पीले वस्त्रों को दान करना बेहद लाभकारी रहेगा, स्त्रियों को ऐसे में गाय को भी केवल पीली चीज़े खिलाना चाहिए ।

Advertisment

हनुमान जी की पूजा से मिलेगा लाभ 

publive-image

जिन माता-पिता के बच्चो की शादियां समय से न हो पाने की चिंता हो रही है, उन्हें ये अचूक उपाय अपनाना है जिनसे उन्हें तत्काल बच्चों की शादी संबंधी लाभकारी सूचना इसी वर्ष प्राप्त हो, ऐसे में माता-पिता को बच्चो की शादी न होने पर हनुमान जी के मंदिर में जाकर उन्हें पीले लड्डू और पान का बीड़ा समर्पित कर हनुमान जी से बच्चों की शादी के लिए हाँथ जोड़कर प्रार्थना करना है । उन्हें भी विशेष लाभ मिलेगा ।

आइए, जनवरी महीने में विवाह मुहूर्त की तिथियां जानते हैं ।

जनवरी महीने में विवाह मुहूर्त

जनवरी: 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27

फरवरी: 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23, 25

मार्च: 1, 2, 6, 7, 12

अप्रेल : 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29, 30

मई:1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27, 28

जून: 2, 4, 5, 7, 8

नवंबर: 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25, 30

दिसंबर: 4, 5, 6

ये भी पढ़ें: Weekly Horoscope: मिथुन राशि के लिए खास होगा ये सप्ताह , 6, 7, 12 जनवरी को क्या करें, मसूर की दाल बनाएगी बिगड़े काम

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें