Advertisment

Vivadit Bayan: सड़कें कैटरीना कैफ के गाल जैसी' कहकर बुरे फंसे मंत्री, भाजपा ने की कार्रवाई की मांग

Vivadit Bayan: सड़कें कैटरीना कैफ के गाल जैसी' कहकर बुरे फंसे मंत्री, भाजपा ने की कार्रवाई की मांग Vivadit Bayan: Minister trapped badly by saying that roads are like Katrina Kaif's cheeks, BJP demands action

author-image
Bansal News
Vivadit Bayan: सड़कें कैटरीना कैफ के गाल जैसी' कहकर बुरे फंसे मंत्री, भाजपा ने की कार्रवाई की मांग

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अभिनेत्री हेमा मालिनी और कैटरीना कैफ के गालों की तुलना सड़कों से करने वाले राजस्थान के मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। प्रदेश भाजपा मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करें। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के पंचायती राज और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेन्द्र गुढा ने झुंझुनूं जिले के एक गांव में एक शिविर के दौरान अधिकारियों को कहा था कि सड़कों को बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ के गालों की तरह बनाया जाना चाहिए।

Advertisment

गुढा ने उससे पहले अभिनेत्री हेमा मालिनी का भी नाम लिया था और कहा था कि सड़क हेमा मालिनी के गाल की तरह होनी चाहिए लेकिन फिर उन्होंने कहा कि हेमा मालिनी बूढी हो गईं और जनता से पूछा कि आजकल कौन-सी अभिनेत्री है, तब इस लोगों ने कैटरीना कैफ का नाम लिया।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मंत्री बनने के बाद में महिला शक्ति के ऊपर इस तरीके की अभद्र टिप्पणी करना, मेरे ख्याल से अशोभनीय है । मुख्यमंत्री को संवेदनशीलता के साथ कठोरता से कदम उठाने चाहिए।’’ उल्लेखनीय है कि गुढ़ा उन 15 विधायकों में से हैं जिन्हें इसी सप्ताह मंत्रिपरिषद पुनर्गठन के तहत मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। गुढ़ा एवं पांच अन्य विधायक बसपा की टिकट पर चुनाव जीते थे लेकिन बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए।

prime minister of india katrina kaif vivadit bayan kangana ranaut statement controversial controversial statements controversial statements of yati narsinghanand hema malini controversy katrina kaif cheeks katrina kaif's cheeks rajasthan minister comment on katrina rajasthan minister comment on katrina kaif rajasthan minister comment on katrina video rajasthan minister katrina kaif rajasthan minister on katrina cheeks rajendra gudha katrina kaif rajendra gudha statement in jhunjhunu yati narsinghanand statement on hindu muslim women yati's controversial statement on hindu muslim women
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें