Advertisment

Vitamin K Food Sources: स्किन को जवां बनाए रखता है विटामिन K, इन फूड्स को डाइट में करें शामिल

अगर आप भी स्वास्थ्य को बेहतर रखना चाहते है तो विटामिन K से भरपूर फूड्स का सेवन अपनी डाइट में कर सकते है।

author-image
Bansal News
Vitamin K Food Sources: स्किन को जवां बनाए रखता है विटामिन K, इन फूड्स को डाइट में करें शामिल

Vitamin K Food Sources: शरीर में जहां पर सभी पोषक तत्वों का होना जरूरी है वहीं पर डाइट में विटामिन की कमी से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं शुरू हो जाती है। ऐसे में स्वास्थ्य लाभ और त्वचा को जवान बनाए रखने के लिए विटामिन K बड़ी भूमिका निभाते है। अगर आप भी स्वास्थ्य को बेहतर रखना चाहते है तो विटामिन K से भरपूर फूड्स का सेवन अपनी डाइट में कर सकते है।

Advertisment

कितना फायदेमंद होता है विटामिन K

आपको बताते चलें, शरीर में विटामिन K का मूल रूप से घावों और चोटों को तेजी से भरना होता है। स्वास्थ्य के नजरिए से यह एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है जो आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद है। इतना ही विटामिन त्वचा की सूजन और लालिमा को कम करता है। विटामिन K चेहरे का रूखापन और काले घेरों को भी रोकने में मददगार माना जाता है।

आइए जानते है विटामिन K के खाद्य स्त्रोत के बारे में

अगर शरीर में विटामिन K की पूर्ति करना चाहते है तो आप इसके लिए इन खाद्य स्त्रोत को अपनी डाइट में शामिल कर सकते है।

पालक (Spinach)

अपने शरीर में विटामिन K की पूर्ति के लिए आप पालक को अपनी डाइट में शामिल कर सकते है इसके सेवन से आपको त्वचा के स्वास्थ्य में सुधार सहित कई लाभ मिलते हैं। जैसा कि, पालक में विटामिन-ए, विटामिन-बी औरविटामिन-सी के साथ-साथ फोलेट तत्व भी पाए जाते है।

Advertisment

पालक का सेवन करने से चेहरे पर कील-मुंहासे हटते है और चेहरा साफ बनता है। यहां पर पालक में प्रचुर मात्रा में पानी होता है जो त्वचा को हाइड्रेट करने का काम करता है।

Photo fresh green organic spinach bundle leaves on old wooden table.healthy eating, detox, diet food ingredient concept.

अनार(Pomegranate)

शरीर में विटामिन K की कमी पूरी करने के लिए आप अनार को भी अपनी डाइट में शामिल कर सकते है जहां पर अनार में विटामिन C से भी भरपूर होता है, जो कोलेजन के प्रोक्डशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसका सेवन करने से त्वचा जवान होती है तो वहीं पर समय के साथ आप बूढ़े नहीं होते है।

Free photo sliced ripe pomegranate on a wooden board.

गाजर(Carrot)

शरीर में विटामिन K की कमी पूरी करने के लिए आपके लिए फायदेमंद गाजर होता है जहां पर विटामिन-ए और विटामिन-के, से भरपूर होती है। अगर आप इसे नियमित रूप से खाते हैं, स्किन संबंधी समस्या से बच सकते हैं।

Advertisment

आपको बताते चलें,इसमें मौजूद विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट गुण आपकी त्वचा का रंग भी निखारने में मदद करते हैं।

Free photo a stack of carrots in the bowl , on the marble.

ब्रोकली (Broccoli)

विटामिन K की कमी को पूरा करने के लिए ब्रोकली बेहद ही फायदेमंद होता है इसमें विटामिन के के साथ और भी गुण होते है जो हमारी त्वचा के स्वास्थ्य के लिए अच्छी है, क्योंकि इसमें कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं।

Photo fresh broccoli in a wooden bowl. top view

ये भी पढ़ें

Career Planning Tips: आखिर करियर के लिए सही प्लानिंग की जरुरत क्यों? छात्रों को काम आएंगे यह प्लानिंग टिप्स

Advertisment

Agniveer Recruitment 2023: पहली सितंबर से शुरू होने वाली अग्निवीर भर्ती स्थगित, अब 26 नवम्बर से होगी शुरू

CG Election 2023: डौंडीलोहारा विधानसभा सीट का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018

CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का ऐलान, दूसरे लिस्ट भी जल्द होगी जारी

Good Time Sign: नेवला का दिखना, मतलब बहुत जल्द बदलेगी किस्मत, यहां दिखना बेहद शुभ

carrot juice benefits for skin,vitamin k benefits,vitamin k benefits in hindi,vitamin k benefits for skin,vitamin k benefits for eyes,health, health tips

health health tips carrot juice benefits for skin vitamin k benefits vitamin k benefits for eyes vitamin k benefits for skin vitamin k benefits in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें