/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Untitled-1-2.jpg)
नई दिल्ली। विस्तारा ने बृहस्पतिवार को एक उपहार कार्ड लॉन्च Vistara किया है, जिसे यात्री 250 रुपये से लेकर 20,000 रुपये के बीच कहीं भी खरीद सकते हैं। एक बयान में यह जानकारी दी गई है। एयरलाइन के बयान में उल्लेख किया कि 'पर्पल टिकट' नामक उपहार कार्ड एक ई-कार्ड है जो खरीद की तारीख से 365 दिनों के लिए वैध रहेगा।
बयान के अनुसार, ''पर्पल टिकट को पाइन लैब्स कंपनी क्विकसिल्वर के सहयोग से विकसित किया गया है, जो गिफ्ट कार्ड रिटेल के मामलों में माहिर है और इसे एमॅड्यूस एयरलाइन प्लेटफॉर्म के साथ समेकित रूप से एकीकृत किया गया है।''इस गिफ्ट कार्ड को खरीदने वाले लोग हवाई टिकट के साथ-साथ पसंदीदा सीट बुकिंग, लाउंज Vistara एक्सेस और अतिरिक्त सामान जैसी अतिरिक्त सेवाएं ले सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें