Advertisment

Vistara Flight Big Breaking: एक बार फिर चलती फ्लाइट में मचा बवाल ! शराब के नशे में महिला पैसेंजर ने की बदतमीजी, उतारे खुद के कपड़े

विस्तारा फ्लाइट में एक बार फिर बवाल मच गया है जहां पर अबू धाबी से मुंबई आ रही फ्लाइट में शराब के नशे में महिला पैसेंजर ने बवाल खड़ा कर दिया ।

author-image
Bansal News
Vistara Flight Big Breaking: एक बार फिर चलती फ्लाइट में मचा बवाल ! शराब के नशे में महिला पैसेंजर ने की बदतमीजी, उतारे खुद के कपड़े

Vistara Flight Big Breaking: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर विस्तारा फ्लाइट में एक बार फिर बवाल मच गया है जहां पर अबू धाबी से मुंबई आ रही फ्लाइट में शराब के नशे में महिला पैसेंजर ने बवाल खड़ा कर दिया । यहां क्रू मेंबर से मारपीट के साथ ही पैसेंजर ने कपाड़े उतार दिए।

Advertisment

इटली की रहने वाली है महिला

आपको बताते चलें कि, विस्तारा की फ्लाइट में बीते दिन सोमनार को यह बवाल हुआ है जहां पर इटली की रहने वाली महिला पाओला पेरुशियो ने शराब के नशे में बवाल मचाया है जिसमें 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाने के बाद महिला को जमानत दे दी गई है। हालांकि, मामले में अभी भी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि, महिला के पास इकोनॉमी क्लास का टिकट था, लेकिन वह बिजनेस क्लास में जाकर बैठ गई थी। क्रू मेंबर ने जब उसे अपनी सीट में बैठने के लिए कहा तो वह बहस करने लगी। जिसमें क्रू मेंबर जिनके साथ घटना हुई है इसे लेकर बताया कि, महिला बत्तमीजी करने लगी थी। मेरे साथ उसने मारपीट। जब मेरी मदद के लिए दूसरा क्रू मेंबर आया तो महिला ने उसके ऊपर थूक दिया। इसके बाद वह कपड़े उतारकर इधर-उधर घूमने लगी।' जहां पर महिला को पकड़कर कपड़े पहनाए गए।

महिला को शांत रहने की की थी अपील

यहां पर कहा जा रहा है कि, महिला को शांत करने के लिए एक सीट से बांध दिया गया और फ्लाइट के लैंड होने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामले में विस्तारा एयरलाइन ने कहा कि महिला के हंगामा करने पर उससे शांत रहने की अपील की गई थी। बाकी पैसेंजर्स की सुरक्षा को देखते हुए उसे हंगामा न करने के लिए कहा गया, लेकिन मामला बढ़ गया था।

police crime news india news in hindi Latest India News Updates flight Vistara airlines abu dhabi mumbai flight
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें