Advertisment

Vistara Airlines: दुनिया की 20 सबसे बेहतरीन एयरलाइंस में मिली जगह ! भारत में टाटा ग्रुप का फिर बढ़ा दायरा

टाटा ग्रुप (Tata Group) की विमानन कंपनी विस्तारा (Vistara) ने एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है जो अब विश्व की 20 सबसे बेहतरीन एयरलाइंस की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुई है।

author-image
Bansal News
Vistara Airlines: दुनिया की 20 सबसे बेहतरीन एयरलाइंस में मिली जगह ! भारत में टाटा ग्रुप का फिर बढ़ा दायरा

Vistara Airlines: इस वक्त की बड़ी खुशखबरी भारत के लिए सामने आई है जहां पर टाटा ग्रुप (Tata Group) की विमानन कंपनी विस्तारा (Vistara) ने एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है जो अब विश्व की 20 सबसे बेहतरीन एयरलाइंस की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुई है। जिसका हालिया रिपोर्ट से खुलासा हुआ है।

Advertisment

जानें पूरी खबर

आपको बताते चलें कि, दुनिया की सबसे बेस्ट एयरलाइंस कंपनियों को अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड दिया जाता है। जहां पर साल 2022 की सबसे बेस्ट एयरलाइंस की लिस्ट में कतर एयरवेज (Qatar Airways) ने टॉप किया है, तो वहीं पर दूसरे नंबर पर है सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) और तीसरे नंबर पर है अमीरात एयरलाइंस (Emirates Airlines). वहीं चौथे स्थान पर जापान की ऑल निप्पॉन एयरवेज है और पांचवें स्थान पर क्वांटास एयरवेज लिमिटेड रहीं. यह ऑस्ट्रेलिया की विमानन कंपनी है।

सबसे अच्छे इकोनॉमी का मिला अवार्ड

आपको बताते चलें कि, इस अवार्ड की बात की जाए तो, स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरलाइन अवार्ड्स 2022 (Skytrax World Airline Awards 2022) में अलग-अलग एयरलाइंस को अलग-अलग कैटगरी में कई अवार्ड मिले हैं। वहीं पर सबसे अच्छे इकोनॉमी क्लास का अवार्ड (Economy Class Award) अमीरात को मिला.  बेस्ट प्रीमियम इकोनॉमी का अवार्ड वर्जिन अटलांटिक को मिला।

देखें ये लिस्ट

Advertisment

Vistara airlines Tata Group singapore airlines emirates airlines Airline Awards 2022 Qatar Airways Skytrax World Airline Awards 2022 Tata Group Vistara Airlines Vistara Airlines in World 20 Best Airlines List World 20 Best Airlines List दुनिया की टॉप 20 एयरलाइंस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें