Advertisment

Vistara Airline Employee Salary Hiked: अप्रैल से पायलट और कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी ! वेतन में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा

एयरलाइन कंपनी विस्तार बढ़ती यात्रा मांग को पूरा करने के लिए अपनी क्षमता बढ़ाने की कोशिशों के तहत अप्रैल से पायलट एवं चालक दल के सदस्यों के वेतन में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी करने जा रही है।

author-image
Bansal News
Vistara Airline Employee Salary Hiked:  अप्रैल से पायलट और कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी ! वेतन में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा

मुंबई।  एयरलाइन कंपनी विस्तार बढ़ती यात्रा मांग को पूरा करने के लिए अपनी क्षमता बढ़ाने की कोशिशों के तहत अप्रैल से पायलट एवं चालक दल के सदस्यों के वेतन में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी करने जा रही है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

Advertisment

6 महीने में मिले 30 पायलट

एयरलाइन से जुड़े इस सूत्र ने यह दावा भी किया कि पिछले छह माह में करीब 30 पायलट इस्तीफा दे चुके हैं और इस समय नोटिस अवधि पूरा कर रहे हैं। इनमें से अधिकतर पायलट को खाड़ी देशों की एयरलाइंस से नौकरियों की पेशकश की गई हैं। हालांकि, वरिष्ठ पद पर तैनात एक अन्य एयरलाइन अधिकारी ने 30 पायलट के नौकरी छोड़ने के दावे को नकार दिया। उन्होंने अप्रैल से पायलट एवं चालक दल के सदस्यों का वेतन बढ़ाए जाने संबंधी सूचना की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि वेतन बढ़ाने का फैसला सालाना कामकाजी मूल्यांकन का हिस्सा है और इसके पीछे कोई अन्य वजह नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ पायलट ने विस्तार एयरलाइन के एयर इंडिया के साथ विलय की योजनाओं को देखते हुए नौकरी छोड़ने का फैसला वापस भी लिया है।

पायलट के वेतन में 6 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी 

इस उच्च पदस्थ सूत्र ने कहा, ‘‘विस्तार ने अप्रैल से पायलट के वेतन में आठ प्रतिशत और चालक दल के सदस्यों के वेतन में छह प्रतिशत की वृद्धि की है।’’ इस बारे में टिप्पणी के लिए विस्तार एयरलाइन को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला है। हालांकि, उसने अपने पायलट को भेजे आंतरिक ईमेल में वेतन-वृद्धि के फैसले से अवगत कराया है। विस्तार एयरलाइन टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच का एक संयुक्त उद्यम है। फिलहाल करीब 2,500 पायलट एवं चालक दल इससे जुड़े हुए हैं।

Airlines salary Indigo Airlines vistara Vistara airlines air vistara vistara airline airlines jobs frequently asked questions in airline interview ground staff salary in indigo airline jobs in airlines salary of airline ground staff salary of ground staff in international airline vistara airline offer letter vistara airlines 2019 job vacancy vistara airlines ground staff interview vistara airlines ground staff jobs vistara ground staff salary
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें