IRCTC Vistadome Coach: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चुनिंदा ट्रेनों में बड़ी खिड़की और कांच की छत की सुविधा वाले डिब्बे जोड़ने की रेलवे की मुहिम अब रंग लाने लगी है। बीते 10 महीने में रेल के इन विशेष कोच से 1.47 लाख से अधिक यात्रियों ने सफर किया है।
पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही यह कोच अब रेलवे की कमाई का नया जरिया बन गया है। रेलवे को 21.95 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है।
Experience breathtaking views in the lap of nature with Vistadome Coaches. 🛤️ pic.twitter.com/igMljsiMjn
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 12, 2024
एक ट्रेन से शुरू हुआ सफर अब 6 ट्रेन तक पहुंचा
भारतीय रेलवे के अनुसार, मुंबई से गोवा जाने वाली ट्रेन में एक विस्टाडोम कोच (Vistadome) लगाकर लोगों की प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गई थी। यात्रियों को यह इतनी पसंद आया कि इसे 6 ट्रेनों में लगा दिया गया है।
साल 2023-24 में लगभग 1.76 लाख यात्रियों ने इन विस्टाडोम (Vistadome) कोच में यात्रा की। साथ ही रेलवे को लगभग 26.5 करोड़ रुपये कमाकर दिए हैं। विस्टाडोम कोच में बैठकर मुंबई-गोवा रूट और मुंबई-पुणे रूट पर पड़ने वाले पहाड़, नदियां, सुरंग और पुल के नजारे आपके सफर के आनंद को दोगुना कर देते हैं।
सेंट्रल रेलवे के प्रवक्ता स्वप्निल नीला के मुताबिक, इन कोच की छत पर मौजूद बड़े कांच और बड़ी खिड़कियां आपको प्रकृति के नजारे देखने में मदद देते हैं।
विस्टाडोम कोच क्यों हैं इतने खास
विस्टाडोम कोचों में कांच की छत के अलावा कई अन्य विशेषताएं हैं जैसे चौड़ी खिड़की के शीशे, LED लाइटें, घूमने वाली सीटें और पुशबैक कुर्सियां, विद्युत चालित स्वचालित स्लाइडिंग कम्पार्टमेंट दरवाजे, दिव्यांगों के लिए चौड़े स्लाइडिंग दरवाजे, सिरेमिक टाइल फर्श के साथ शौचालय आदि। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात, व्यूइंग गैलरी है।
इन तरह बुक कर सकते हैं सीट
IRCTC App या वेबसाइट पर जाएं। ट्रेन यात्रा विवरण, ‘कहां से और कहां तक’ डिटेल, यात्रा की तारीख, श्रेणी आदि दर्ज करें। ‘क्लास’ के लिए विस्टाडोम कोच के लिए बुकिंग करते समय केवल एसी चेयर कार या एक्जीक्यूटिव चेयर कार का चयन करना है। यात्री विवरण, बुकिंग की समीक्षा करें और भुगतान विकल्प दिखाई देंगे। इस तरह आप सीट बुकिंग कर सकते हैं।