Van Vihar MP Zoo Price: मध्य प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय वन विहार उद्यान, रालामंडल अभयारण्य इंदौर और मुकुंदपुर चिड़ियाघर मैहर में पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क बढ़ा दिया है। अब यह शुल्क 25 रुपये से लेकर 2200 रुपये तक हो गया है, जो 1 अक्टूबर 2024 से लागू है ¹। लेकिन बैटरी से चलने वाले वाहनों के लिए यह शुल्क 75 प्रतिशत ही लगेगा।
इन तीन पार्कों में बढ़ाया किराया
मध्य प्रदेश सरकार ने तीन पार्कों – राष्ट्रीय वन विहार उद्यान, रालामंडल अभयारण्य इंदौर और मुकुंदपुर चिड़ियाघर मैहर के प्रवेश शुल्क में हर तीन साल में 10% की वृद्धि करने का फैसला किया है। इसके अलावा, विदेशियों से प्रवेश शुल्क दोगुना लिया जाएगा। अन्य वन्यप्राणी पार्कों में भी हर तीन साल में प्रवेश शुल्क 10% बढ़ाया जाएगा। पार्क में नाइट सफारी की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जहां पर्यटक जंगली जीवों की बहुत बड़ी संख्या को देख और अनुभव कर सकेंगे।
रात में सफारी के लिए ये हैं किराया
– वयस्क (12 वर्ष से अधिक): ₹300 प्रति व्यक्ति प्रति ट्रिप
– बच्चे (5-12 वर्ष): ₹150 प्रति व्यक्ति प्रति ट्रिप
– बच्चे (5 वर्ष से कम): निशुल्क
– संपूर्ण वाहन (अधिकतम 6 व्यक्ति): ₹1500 प्रति ट्रिप
सूर्यास्त के बाद प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहन से भ्रमण के लिए ये शुल्क लागू होंगे।
दिन में पार्क में भ्रमण के लिए किराया
पैदल भ्रमण: ₹25 प्रति व्यक्ति
स्वयं की साइकल से भ्रमण: ₹30
पार्क की साइकिल से भ्रमण: ₹40
दो पहिया वाहन से भ्रमण: ₹80
आटो रिक्शा से भ्रमण: ₹120
5 व्यक्ति क्षमता वाले हल्के चार पहिया वाहन से भ्रमण: ₹300
चार पहिया वाहन (5+ व्यक्ति क्षमता) – ₹500
मिनी बस (20 व्यक्ति तक) – ₹1100
बस (20+ व्यक्ति) – ₹2200
गोल्फ कार्ट से भ्रमण –
वयस्क – ₹60 प्रति व्यक्ति
बच्चे (5-12 वर्ष) – ₹40 प्रति व्यक्ति
बच्चे (5 वर्ष से कम) – निश्शुल्क
पूरी गोल्फ कार्ट (अधिकतम 6 व्यक्ति) – ₹400
सफारी भ्रमण –
वयस्क – ₹100 प्रति व्यक्ति प्रति ट्रिप
बच्चे (5-12 वर्ष) – ₹30 प्रति व्यक्ति प्रति ट्रिप
यह भी पढ़ें: एमपी के अफसरों को 53 प्रतिशत DA के आदेश जारी: आईएएस, IPS और IFS अधिकारियों को जुलाई से मिलेगा महंगाई भत्ता