/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/National-Bansal-News.jpeg)
जयपुर, 18 जनवरी (भाषा) राजस्थान में बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर, अजमेर जिलों में सोमवार को घना कोहरा छाया रहा। इन इलाकों में दृश्यता 50 मीटर से 200 मीटर तक दर्ज की गई।
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया, ‘‘राज्य के ज्यादातर भागों में पूर्वा हवाओं के चलने से नमी बढ़ गयी है। इन परिस्थितियों में आगामी दिनों में जयपुर, भरतपुर तथा बीकानेर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।’’
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, और बीकानेर संभागों में घना कोहरा छाया रहा। वहीं, राज्य के अधिकतर इलाकों में रात के तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। श्रीगंगानगर सात डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा।
प्रवक्ता ने बताया कि जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 7.4 डिग्री, चूरू में 8.6 डिग्री, अलवर में 8.8 डिग्री, जयपुर में 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान झुंझुनूं, सीकर, अलवर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने और घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
भाषा कुंज सुरभि
सुरभि
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें