भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग Vishvash Sarang ने नरेला विधानसभा पहुंचे। यहां उन्होंने क्षेत्र के रहवासियों से मुलाकात की। इसके बाद वे लोगों से मुलाकात की। इसके बाद मंत्री विश्वास सारंग ने है नरेला में रहने वाले और पान की दुकान चलाने वाले युसूफ से मुलाकात की। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि यह ‘मिठास’ और आपका ‘विश्वास’ सदा बना रहे। इसके बाद उन्होंने कहा कि यह है नरेला परिवार के युसूफ जी का ‘भारत पान पैलेस’। वर्षों से वे लोगों को स्वादिष्ट पान खिलाते आ रहे हैं, आज मैंने उनकी दुकान पर पान बना कर खिलाया।
रीवा में तेंदुए के हमले से दहशत में गांव: एक-एक कर 5 लोगों पर किया हमला, 3 की हालत गंभीर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
रिपोर्ट- राजन शुक्ला Rewa Leopard Attacks: रीवा जिले त्योंथर में तेंदुए के हमले से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।...