Advertisment

मंत्री सारंग ने भोपाल निगम कमिश्नर को लगाई लताड़: कहा- आप फोन नहीं उठाते, कैसे कमिश्नर हो, आग लगने पर नहीं पहुंची दमकल

Madhya Pradesh BJP Minister Vishvas Sarang Vs BMC Commissioner: भोपान नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण आजकल जनप्रतिनिधियों और जनता के निशाने पर हैं। सोमवार को ईद के रोज भोपाल के वार्ड-76 स्थित उड़िया बस्ती

author-image
BP Shrivastava
Sarang Vs BMC Commissioner

Sarang Vs BMC Commissioner: भोपान नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण आजकल जनप्रतिनिधियों और जनता के निशाने पर हैं। सोमवार को ईद के रोज भोपाल के वार्ड-76 स्थित उड़िया बस्ती के एक मकान में आग लग गई। लोगों ने फायर ब्रिगेड का फोन लगाया तो रिस्पॉन्स नहीं मिला, निमम कमिश्नर को कॉल किया। उन्होंने भी कॉल रिसीव नहीं किया। इसी बीच सहकारिता और खेल मंत्री विश्वास सारंग मौके पर पहुंच गए। तो लोगों ने नगर निगम की लापरवाही की शिकायत की।

Advertisment

इसके बाद मंत्री सारंग ने निगम कमिश्नर को फोन किया और जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने ने कहा, आप निगम कमिश्नर हो, पर आप फोन नहीं उठा रहे हो। मेरे फोन लगाने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी आई। जिसमें न तो हूटर है और न ही पानी।

आग की सूचना मिलते ही मंत्री सारंग मौके पर पहुंचे

भोपाल के वार्ड-76 स्थित उड़िया बस्ती के एक मकान में सोमवार दोपहर में आग लग गई। आग की लपटें आसपास की झुग्गियों को भी चपेट में ले रही थी। तभी बस्ती के लोग दौड़े और आग बुझाई। दो घंटे में की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी की सूचना मिलते ही खेल मंत्री विश्वास सारंग मौके पर पहुंचे। तत्काल बीजेपी पार्षद लकी राय और रहवासियों ने निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण की शिकायत कर दी।

पार्षद राय ने मंत्री सारंग से की शिकायत

पार्षद राय ने मंत्री सारंग को बताया कि निगम कमिश्नर को 3-3 बार मोबाइल पर कॉल किया, पर नहीं उठाया। फायर स्टेशन पर भी फोन लगाए, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। इधर, बस्ती में आग फैल रही थी। यदि रहवासी खुद आग नहीं बुझाते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Advertisment

मंत्री ने लगाई निगम कमिश्नर को फटकार

यह सुनकर मंत्री सारंग की नाराजगी भी बढ़ गई। उन्होंने मौके से ही निगम कमिश्नर को मोबाइल पर कॉल किया और फटकार लगा दी।

ये भी पढ़ें:  गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया का दिखा अलग अंदाज,फाग महोत्सव में आदिवासियों के साथ किया डांस

मजाक हो गया...निगम कमिश्नर हो, लोग किससे बोलें

मंत्री सारंग ने कमिश्नर से कहा कि 'आप निगम कमिश्नर हो, पर आप फोन नहीं उठा रहे हो। मेरे फोन लगाने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी यहां आई है। जिसमें न तो हूटर है और न ही पानी। यदि बस्ती वाले खुद आग नहीं बुझाते तो आगजनी में कई जानें चली जाती। मजाक हो गया। क्या नगर निगम कमिश्नर हो भई। लोग किससे बोलें, बताओ।'

Advertisment

स्कूली बच्चों के लिए जरूरी खबर: गर्मी के चलते ग्वालियर में स्कूलों का समय बदला, DEO ने आदेश किए जारी

Gwalior School Timings Changed

Gwalior School Timings Changed: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। यहां स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। इसके आदेश भी जारी हो गए हैं। इसके अनुसार 1 अप्रैल से दोपहर में स्कूलों को नहीं लगाया जाएगा। प्ले ग्रुप से कक्षा 2 तक सुबह 9 से दोपहर 01 बजे तक स्कूल लगेंगे, जबकि कक्षा 3 से 12वीं तक सुबह 8 से 1:30 बजे तक स्कूलों को संचालित किया जाएगा। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकरी ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों के लिए यह आदेश जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Vishwas Sarang Bhopan BMC Commissioner Harendra Narayan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें