/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/vishvaw-4.jpg)
भोपाल। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग ने आज जनसंपर्क संचालनालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कई जानकारी दी। मंत्री विश्वास सांरग ने कहा कि विगत दिनों हमने गांधी मेडिकल कॉलेज में हमने सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट किया। आगे हम लिवर ट्रांसप्लांट की सुविधाएं भी पूरी तरह से स्थापित कर रहे हैं। इस बजट में हमने यह भी सुनिश्चित किया है कि म.प्र के 13 मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध सभी अस्पतालों में कैथलैब की स्थापना कर रहे हैं। जिसके माध्यम से हम हृदय के सभी रोगों का उपचार करेंगे। अनेक ऐसे असाध्य रोग हैं जिनके उपचार में बोनमेरो ट्रांसप्लांट की आवश्यकता होती है। हमने यह निश्चित किया है कि हम भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और रीवा मेडिकल कॉलेज में स्टेम सेल आधारित बोनमेरो ट्रांसप्लांट यूनिट की स्थापना करेंगे। जिसके माध्यम से हम रक्त से संबंधित बीमारियों का उपचार और खासकर कैंसर के उपचार की विशेष व्यवस्था करेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें